ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री रहते किसी टीवी शो में काम नहीं कर सकते हैं सिद्धू: एएसजी

एएसजी ने कहा, मंत्री का कोई दूसरा काम करना ठीक नहीं है. इसके कानून भले ही ना बना हो, लेकिन यह नैतिक रूप से गलत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के लिए निराश करने वाली खबर आई है. पंजाब के एएसजी ने कहा- सिद्धू इस वक्त संस्कृति मंत्रालय संभाल रहे हैं. एक्टिंग और सांस्कृतिक मंत्रालय एक-दूसरे से जुड़े हैं और इसे हितों का टकराव माना जाता है. वहीं अटॉर्नी जरनल मुकुल रोहतगी ने कहा कि 6 बजे के बाद कुछ और करने की बात गलत है. कोई कानून नहीं, मगर नैतिक तौर पर यह गलत है. कोई मंत्री ऐसे अपना निजी काम नहीं कर सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले पर कहा था कि सिद्धू को टीवी शो में जाना चाहिए या नहीं, यह कानूनी मामला है. उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में कानून सलाह लेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर आपत्ति भी जताई थी कि अगर महीने में चार दिन शो के लिए मुंबई चले जाते हैं, तो इसमें गलत क्या है. हालांकि सिद्धू चुनाव से पहले भी कपिल का शो छोड़ने के मूड में नहीं थे.

पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू: न ‘कैकयी’ रास आई, न ‘कौशल्या’ काम आई, ठोको ताली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×