ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार ने कहा- सरकार बकरी बांधने के लिए नहीं बनाती टॉयलेट

अक्षय की अपील- स्वच्छ भारत तभी हो सकता है जब अपना घर स्वच्छ हो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' इसी साल 2 जून को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले अक्षय अपनी फिल्म के लिए प्रमोशन भी कर रहे हैं. लेकिन इस बार अक्षय ने प्रमोशन के बजाय लोगों से शौचालय के इस्तेमाल की अपील की है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि देश में हालात बेहद चौंकाने वाले हैं. अक्षय ने कहा है कि देश की लगभग आधी आबादी सही वक्त पर शौच नहीं जा पाती, क्योंकि उनके घर में टॉयलेट नहीं होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय ने वीडियो में बताया कि देश में करीब 54 फीसदी लोगों के घरों में आज भी टॉयलेट नहीं है. लिहाजा उन्हें शौच के लिए दूर खेतों में या जंगलों में जाना पड़ता है. अक्षय ने कहा कि जिस तरह घर में बेडरूम और किचन जरूरी हैं उसी तरह घर में टॉयलेट भी जरूरी है.

अक्षय ने आंकड़े बताते हुए कहा कि पिछले एक साल में सरकार ने करीब 10 लाख नए टॉयलेट बनवाए हैं लेकिन लोगों ने टॉयलेट के अंदर बकरियां बांध रखी हैं, किसी ने चारा रखा हुआ है तो किसी ने दुकान खोल रखी है. अक्षय ने अपील करते हुए कहा कि 'अबे वो दुकान या गोदाम नहीं है वो टॉयलेट है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×