ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉन्गकॉन्ग फिल्म फेस्टिवल में छाई ‘न्यूटन’, जीता अवॉर्ड

इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फोरम सेक्शन में आर्ट सिनेमा का अवॉर्ड भी मिल चुका है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर चुकी बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'न्यूटन' ने हॉन्गकॉन्ग फिल्म फेस्टिवल में भी धूम मचा दी है. 'न्यूटन' को इस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म के ज्यूरी प्राइज मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'न्यूटन' को सुलेमानी कीड़ा का निर्देशन कर चुके अमित मसुरकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पॉलीटिकल ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जो छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके में एक क्लर्क की कहानी दिखाती है. करीब 120 मिनट की एक दिन की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक सरकारी कर्मचारी नक्सली इलाके में वोटिंग कराने के लिए जाता है.

मजेदार है राजकुमार और पंकज का किरदार

दृश्यम फिल्म्स के बैनर तले बन रही मनीष मुंद्रा की इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक दिन के लिए वोटिंग ड्यूटी की कहानी है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ के जंगलों में एक बूथ पर वोटिंग कराने के लिए जाना होता है. उस इलाके के आदिवासी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फंस जाते हैं क्योंकि सुरक्षाबल उन पर वोट डालने के लिए दवाब बनाते हैं और नक्सली उन्हें धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने वोट डाला तो वह उन्हें मार देंगे.

पूरी कहानी चुनाव की ड्यूटी पर गए क्लर्क न्यूटन कुमार (राजकुमार राव) और लोकल मिलिट्री कमांडेंट आत्मा सिंह (पंकज त्रिपाठी) के इर्द गिर्द बुनी गई है. फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिलने पर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर के जरिए खुशी जाहिर की है.

इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फोरम सेक्शन में आर्ट सिनेमा का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल और रघुबीर यादव भी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×