ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकमा शहीदों की मदद पर नक्सलियों ने की अक्षय और सायना की निंदा

अक्षय कुमार और सायना नेहवाल को नक्सलियों ने धमकी दी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और बेडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की नक्सलियों ने कड़ी निंदा की है. खबर है कि नक्सली सुकमा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की मदद को लेकर इन दोनों सितारों से नाराज हैं. इसी नाराजगी के चलते नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दोनों सितारों की कड़ी निंदा की है.

सुकमा हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद अक्षय कुमार और सायना ने शहीदों के परिवार वालों की आर्थिक मदद की थी. अब नक्सलियों ने दोनों को धमकी देते हुए कहा है कि भविष्य में वो किसी भी शहीद के परिवार की मदद न करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सलियों ने इलाके में परचे चिपका कर की सुरक्षाबलों की निंदा

दक्षिण सब जोनल ब्यूरो भाकपा माओवादी ने इलाके में सुकमा शहीदों के परिजनों को दी गई मदद के सिलसिले में परचे लगाए हैं, जिनमें सीआरपीएफ जवानों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. नक्सलियों ने शहीद परिवार को आर्थिक सहयोग देने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, और बेडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भी कड़ी निंदा की है. नक्‍सलियों ने कहा है कि प्रमुख हस्तियों, सिने कलाकार, खिलाड़ी, सेलिब्रेटी लोगों से अनुरोध करते हैं कि क्रांतिकारी आंदोलन के गरीबों के पक्ष में भी आप खड़े हों. सरकारी पुलिसिया दमन और मानवाधिकारों के हनन की निंदा करें.

नक्सलियों ने परचे में आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को मार रही है. नक्सलियों ने सरकारी कार्रवाई को दमनकारी बताते हुए सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की भी अपील की है.

0

अक्षय ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए लॉन्च किया था ऐप

अक्षय ने सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को 9-9 लाख रुपए दिए थे. इसके अलावा जवानों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने वीर मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च भी किया है. इस ऐप की मदद से जवानों की आर्थिक तौर पर मदद की जा सकेगी. अक्षय के अलावा कई सेलेब्रिटी ने जवानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

सायना नेहवाल ने भी सुकमा के शहीदों के परिवारवालों को 50 हजार रुपये दिए थे. इसके अलावा एक्टर विवेक ओबरॉय ने भी शहीद जवानों के परिवारवालों को 25 फ्लैट देने का ऐलान किया था. वहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का ऐलान किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×