ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर की ‘दंगल’ ने चीन में की 540 करोड़ की कमाई

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वेइबो पर हिट हुए आमिर खान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में जो कमाल दिखाया है, वो कमाल अभी तक किसी और इंडियन फिल्म नहीं दिखा सकी थी. इंडिया में कमाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद 'दंगल' ने चीन में भी बेहतरीन कमाई की है.

दंगल ने चीन में 545 करोड़ की कमाई कर ली है. चीन के जर्नलिस्ट अनंथ कृष्णन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

चीन में आमिर खान की फिल्म ही हिट नहीं हुई हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता भी बढ़ गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वेइबो पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 5 लाख 86 हजार से अधिक हो गई है. इस मामले में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि 'दंगल' चीन 7000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है. यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसे चीन में इतने ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×