लाइफ स्टाइल में एंटरटेनमेंट का तड़का इंडियन आॅडियंस को जरुर चाहिए. इससे उन्हें कोई भी महरूम नहीं रख सकता. तभी तो नोटबंदी के बाद, एटीएम की लाइन झेलने के बाद भी, आमिर खान की फिल्म दंगल की कमाई को 1 सप्ताह में 100 करोड़ी क्लब में शामिल कर दिया है. यहां तक कि पहले तीन दिन की कमाई में ‘दंगल’ सुल्तान को भी पीछे छोड़ नया रेकॉर्ड कायम कर चुकी है.
जनता फजीहत झेल रही हो, सरकार को कोस रही हो, लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म पर नोटबंदी का कोई असर नहीं. 106. 95 करोड़ की कमाई वीकेंड तक कर चुकी है.
आॅडियन्स ने नोटबंदी के बाद फिल्मों के बिजनेस पर असर पड़ने वाली बात को इस रिलीज के साथ ही नकार दिया और ‘आर्थिक आपातकाल’ के बीच आमिर खान की पांचवी फिल्म को 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म के लिस्ट में शामिल कर उन्हें साल का बेहतरीन तोहफा दिया है.
100 करोड़ क्लब में शामिल आमिर की 5 फिल्में
आपको बता दें दंगल साल की दूसरी हिट फिल्म है.
भारत में 4300 स्क्रीन और 1000 इंटरनेशनल स्क्रीन पर रिलीज हुई ‘दंगल’ अब कई रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. इंटरनेशनल मार्केट में भी ‘दंगल’ ने अच्छी कमाई की है.
इससे पहले सलमान खान की सुल्तान ने 1 सप्ताह के अंदर 208.82 करोड़ का बिजनेस किया था. भले ही आमिर सलमान का ये रिकाॅर्ड न तोड़ पाएं हों पर 5 बड़ी 100 करोड़ी फिल्म आॅडियंस को देने में जरुर कामयाब हो गए.
ये रही लिस्ट:-
- गजनी- साल 2008
- थ्री इडियट्स- साल 2009
- धूम 3- साल 2013
- पीके- साल 2014
- दंगल- 2016
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)