ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमाई के मामले में ‘दंगल’ ने PK को भी पछाड़ा, कमाए 341 करोड़ रुपये

सबसे अधिक कमाई करने में आमिर की दंगल नबंर एक है, तो उन्हीं की पीके नंबर दो पर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने कमाई के सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महज कुछ ही दिनों में ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दंगल ने अब तक 341 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह रेकॉर्ड अब तक पीके के नाम था, जिसने 340 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कमाई के मामले में टाॅप-3 फिल्मों में आमिर की दो फिल्में हैं. वहीं अब सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ 320 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप-10 में आमिर-सलमान बराबर बराबर

सबसे ज्यादा कमाई वाली दस फिल्मों में आमिर खान और सलमान खान की चार-चार फिल्में शामिल हैं. जबकि इस लिस्ट में एक फिल्म शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस और रितिक रोशन की क्रिश-3 है.

टॉप 5 फिल्मों की बात करें, तो तीन फिल्में आमिर की हैं और दो फिल्में सलमान की है. इनमें 2013 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'धूम-3' भी शामिल है जिसने कुल 284 करोड़ की कमाई की है.

300 करोड़ के क्लब में चार फिल्म शामिल

बॉलीवुड की कुल चार फिल्म ही अभी तक 300 करोड़ का आकड़ा पार कर पाई हैं. इनमें पहले नंबर पर आमिर हैं और उसके बाद सलमान की दो फिल्में शामिल हैं.

ये हैं सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्में

स्नैपशॉट
  • 1. दंगल     : 341 करोड़
  • 2. पीके       : 340 करोड़
  • 3. बजरंग भाईजान : 320.34 करोड़
  • 4. सुल्तान   : 300.45 करोड़
  • 5. धूम-3     : 284.27 करोड़
  • 6. क्रिश-3   : 244.92 करोड़
  • 7. किक  : 231.85 करोड़
  • 8. चेन्नई एक्सप्रेस : 227.13 करोड़
  • 9. प्रेम रतन धन पायो : 210.16 करोड़
  • 10. थ्री इडियट्स : 202.95 करोड़ 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×