ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ को फाल्के अवॉर्ड मिलने पर अभिषेक ने लिखा इमोशनल मैसेज

अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने राष्ट्रपति से पूछा कि कहीं ये उन्हें घर बैठने के लिए कहने का संकेत तो नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दिल्ली में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पिता अमिताभ को मिले सम्मान पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर की और इसके साथ कैप्शन लिखा, 'मेरे प्रेरणास्रोत. मेरे हीरो. दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने आपको बधाई. हम सभी को आप पर गर्व है. लव यू'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिषेक ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने माता पिता के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं.

अमिताभ पिछले कई दिनों से बीमार थे, इसलिए जब नेशनल अवॉर्ड दिए गए तो वो इस मौके पर शामिल नहीं हो पाए 29 दिसंबर को एक खास कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया.

अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रपति से मजाकिया लहजे में पूछा कि कहीं ये उन्हें घर बैठने के लिए कहने का संकेत तो नहीं है. बच्चन ने कहा, "जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया, अब घर बैठ के आराम कर लीजिए क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है. इस बारे में थोड़ी पुष्टि कर दें"

ये भी पढ़ें- जब ऋषि दा को फाल्के अवॉर्ड की बधाई देने उनके घर पहुंचे थे अमिताभ

सितंबर में जब अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई थी तो उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें इसके जवाब में शब्द नहीं मिल रहे हैं. बिग बी ने लिखा, "शब्द नहीं मिल रहे हैं. कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद ... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं."

25 सितंबर को खबर आई थी कि सीनियर बच्चन को 'सर्वसम्मति' से इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इसके बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने अमिताभ को बधाई दी थी.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×