फिल्म एक्टर गोविंदा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही जानकारी के मुताबिक उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इसके बाद गोविंदा ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.
आज सुबह ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. अक्षय भी फिलहाल होम क्वॉरन्टीन में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.
आलिया भट्ट, आमिर खान भी कोविड पॉजिटिव
आलिया भट्ट भी कोविड पॉजिटिव हैं और घर पर क्वॉरन्टीन में हैं. 1 अप्रैल को आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने लिखा था, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरन्टीन में रहूंगी. मैं सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”
एक्टर आमिर खान भी 24 मार्च को कोविड पॉजिटिव आए थे. उनका भी घर पर इलाज चल रहा है,. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी कोविड पॉजिटिव थे, लेकिन अब वो ठीक हो चुके हैं. नीतू कपूर ने 9 मार्च को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि रणबीर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट- एक दिन में रिकॉर्ड 49,447 केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को राज्य में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 49,447 केस सामने आए हैं. जबकि कोविड-19 संक्रमण की वजह से 277 लोगों की जान चली गई. अकेले मुंबई में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए और 27 लोगों की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)