ADVERTISEMENTREMOVE AD

Adipurush का विरोध जारी, फिल्म के बायकॉट की चेतावनी, नोटिस भी भेजा

इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास , सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य किरदार में हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष Adipurush) का विरोध जारी है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास , सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य किरदार में हैं. इसके विरोध में डायरेक्टर ओम राउत को जयपुर की सर्व ब्राह्मण महासभा ने कानूनी नोटिस भेजा है.

महासभा की ओर से भेजे गए नोटिस में निदेशक ओम राउत को सात दिन में फिल्म से विवादित दृश्य हटाने की मांग की गई है. वर्ना कानूनी कार्यवाही और फिल्म के बॉयकॉट की चेतावनी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं का चित्रण गलत तरीके से किया गया है. हनुमानजी को चमड़े के कपड़े पहनाकर अमर्यादित तरीके से बोलते हुए दिखाया गया है. साथ ही फिल्म में निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली है.

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्‍म आदिपुरुष में न केवल भगवान राम, बल्कि रावण और लक्ष्मण को गलत तरीके से फिल्माया गया है.  यह हिंदू धर्म का मजाक है.  फिल्म के दृश्यों को लेकर कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा कहा कि आदिपुरुष में भगवान हनुमान को मुगलों की तरह दिखाया गया है.

कौन-सा हिंदू बिना मूछ के दाढ़ी रखता है, जो भगवान हनुमानजी को ऐसा दिखाया गया है. यह फिल्म पूरी तरह से रामायण और हमारे देवी- देवताओं का इस्लामीकरण है, यहां तक कि आदिपुरुष फिल्म में सैफ अली खान जो रावण की भूमिका निभा रहे हैं, वे तैमूर और खिलजी की तरह दिख रहे है. जबकि रावण ने हमेशा अपने सिर पर लाल तिलक लगाया है.
0

उन्होंने कहा कि फिल्म देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वर्ग विशेष में विद्वेष फैलाने वाली है.  मिश्रा ने डायरेक्टर ओम राउत आग्रह करते हुए कहा कि  लोगों की भावनाओं से ना खेले, लोगों की आस्था पर कुठाराघात ना करें और फिल्म का चित्रण काल्पनिक ना होकर के रामायण और रामचरित मानस में जिस प्रकार से भगवान का रूप दिखाया गया है, उसी के अनुरूप करें.

मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म के विवादित दृश्यों के लिए निर्देशक ओम राउत सात दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.  साथ ही फिल्म में सभी विवादित दृश्यों को तत्काल हटाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सर्व ब्राह्मण महासभा फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी.  साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मुहिम चलाएगी,.  जिसके हर्जे खर्चे की समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×