ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aditya Singh Rajput Death: 17 की उम्र में करियर शुरू,स्प्लिट्सविला में आए थे नजर

Aditya Singh Rajput Death: एक्टर आदित्य की मौत, दोस्त को बाथरूम में पड़ा मिला शव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Aditya Singh Rajput Death: एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. उन्हें सोमवार, 22 मई की दोपहर अपने अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया. आदित्य के दोस्त को वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित मकान में मृत मिले थे. इसके बाद दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन थे आदित्य सिंह राजपूत?

आदित्य सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. एक्टर का जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई थी. हालांकि उनका परिवार उत्तराखंड से था. उनके घर में माता-पिता के साथ एक बड़ी बहन हैं, जो शादी के बाद यूएसए शिफ्ट हो गई थीं. स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आदित्य ने कई एग्जाम दिए थे. लेकिन मुंबई आकर उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाया.

आदित्य सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की थी. बाद में कुछ टीवी शोज किए. इसके बाद अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरु किया. इसके तहत वह बतौर कॉस्टिंग डॉयरेक्टर काम करने लगे. दिल्ली के रहने वाले अदित्य सिंह राजपूत का मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा है. उन्होंने क्रांतिवीर और मैंने गांघी को नहीं मारा फिल्मों में काम किया. आदित्य को स्प्लिट्सविला में भी देखा गया था

0

आदित्य ने वेब सीरीज गंदी बात में भी काम किया था. आदित्य पिछले काफी समय से प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे. मुंबई की ग्लैमर सर्किल में उनकी काफी अच्छी पहचना थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें