ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन थे सेनापति तानाजी? जिन पर अजय देवगन बना रहे हैं ये फिल्म

गोलमाल अगेन के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग में लग गए हैं अजय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बायोपिक फिल्मों के इस दौर में अब अजय देवगन ले कर आने वाले हैं धमाकेदार फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर'. खबरों के अनुसार 'गोलमाल अगेन' रिलीज होने के बाद अजय इस फिल्म की शूटिंग में लग गए हैं. फिल्म के प्रोमो में जिस तरह के भव्य दृश्य दिखाए गए हैं. फिल्मी विश्लेषकों का अनुमान है कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म धमाल मचाएगी. लोगों के बीच इस बात के चर्चे हैं कि आखिर ये तानाजी थे कौन? जिन पर बन रही फिल्म में अजय देवगन ने काम करने के लिए हामी भरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानते हैं तानाजी के बारे में

छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन उनके साथ युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले तानाजी के बारे में कम लोगों को ही पता है. इतिहासकारों के अनुसार मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे शिवाजी के सेनापति और काफी अच्छे मित्र थे. युद्ध कौशल और वीरता के लिए मशहूर तानाजी को शिवाजी 'सिंह' के नाम से बुलाते थे.

ट्विटर पर अजय ने अपने इस फिल्म के बारे में लिखा है. फिल्म में वह सूबेदार तानाजी मालसुरे का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने लिखा है, ‘तानाजी अपने राजा छत्रपति शिवाजी, अपनी मिट्टी और अपने लोगों के लिए लड़ने वाले महान योद्धा थे.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तानाजी के नाम पर है सिंहगढ़

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवाजी के प्रति वह इतने समर्पित थे कि अपने बेटे की शादी छोड़कर कोढ़ाणा किले (कोण्डाणा दुर्ग) की लड़ाई में शिवाजी के लिए कूद पड़े थे. इतिहास में दर्ज घटनाओं के अनुसार महाराष्ट्र के इतिहास में तानाजी सिंहगढ़ के युद्ध में मुगल सेना को हराने के लिए प्रसिद्ध हैं. इसी युद्ध को जीतने में 1670 में उन्होंने वीरगति पाई और हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में समा गए.

शिवाजी को जब इस बात की खबर मिली कि तानाजी शहीद हो गए, तब उन्होंने कहा था-''गढ़ आला पण सिंह गेला'' इसका मतलब है गढ़ तो हाथ में आया परन्तु मेरा सिंह (तानाजी) चला गया. छत्रपति ने अपने सिंह के नाम पर कोढ़ाला किले का नाम सिंहगढ़ रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए अवतार में दिखेंगे अजय

अजय हमेशा अपने लुक को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. ऐसा कम ही होता है कि वह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते हैं. लेकिन फिल्म के पोस्टर में जिस तरह से अजय दिख रहे हैं, उससे लग रहा है कि अजय ने जमकर एक्सपेरिमेंट किए हैं. मराठा योद्धा का किरदार निभाने के लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं. 2019 में जब तानाजी बड़े पर्दे पर आएगी, अजय एक नए अवतार में दिखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×