ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग कश्यप का अमिताभ पर कटाक्ष,‘इस बार फर्क बहुत बड़ा है’

ट्विटर पर मिल रही धमकियों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने के बाद एक बार अनुराग एक्टिव हो गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस बार अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया है. नए साल पर अमिताभ ने एक ट्वीट किया. जिसका जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने उन पर कटाक्ष किया है. अनुराग नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में आजकल खुलकर बोल रहे हैं. मोदी सरकार पर हमला बोलने के बाद इस बार अनुराग ने अमिताभ बच्चन को ही लपेटे में लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 दिसंबर को अमिताभ ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा-

नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है , बस .... 19-20 उन्नीस बीस ) का ही फर्क है. 

अमिताभ के इस ट्वीट ते जवाब में अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा-

इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है. फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें. अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं. इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगें.

ट्विटर पर मिल रही धमकियों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने के बाद एक बार अनुराग एक्टिव हो गए हैं. 2 दिन पहले ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री सही कहते हैं , आतंकवादी को उसके कपड़ों से पहचाना जा सकता है. आतंकवाद का रंग खाकी है.”

अनुराग ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि अगर पुलिस केवल दंगाइयों पर कार्रवाई कर रही है तो प्रेस वालों को वहां से क्यों हटाया जा रहा है? उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“यदि Police वर्दी में गुंडागर्दी नहीं कर रही है और केवल दंगाइयों को रोक रही है, तो फिर प्रेस वालों को घटनास्थल से भगा क्यों रही है , या press को रोकना/गिरफ्तार करना क्यों जारी है. सच तो यह है कि police खुद ही आतंकवाद और अराजकता फैला रही है , सरकार की शह और उसके आदेश पे” . पिछले कई दिनों में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में हुई हिंसा के अलावा पुलिस की कार्रवाई पर भी कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं

ये भी पढ़ें- PM के कपड़ों वाले बयान पर बोले अनुराग कश्यप- आतंक का रंग ‘खाकी’ है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×