उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में पठान (Pathaan) फिल्म को लेकर इज्जतनगर के फिनिक्स मॉल में दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग फिल्म देखते हुए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे थे. मोबाइल से रिकॉर्डिग करने से सिनेमा घर के अन्य दर्शक परेशान हुए तो उन्होंने वहां के स्टाफ से शिकायत कर दी.
थिएटर के कर्मचारी टोका तो उन लोगों और कर्मचारी में जमकर बहस हुई और बात मारपीट में तब्दील हो गई, इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले, जिसके बाद सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि मारपीट हंगामे की सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स भी मौके पर जा पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ युवक मूवी के दौरान अपने मोबाइल फोन से मूवी का वीडियो बनाने लगे थे, जिसको लेकर सिनेमाघर के कर्मचारियों ने रोका भी था.
कर्मचारियों का कहना है कि यह सिनेमाघर के नियमों के खिलाफ है, इसलिए सिनेमाघर के कर्मचारियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग करने से रोका गया था और मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया था, इसी बात को लेकर कुछ युवक और कर्मचारी के बीच कहासुनी शुरू हो गई और विवाद इस कदर बढा कि मारपीट हो गई.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़कों की पहचान में जुटी हुई है, थाना इज्जत नगर के इंचार्ज अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)