हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan पर बरेली में बवाल, दो गुटों में मारपीट, कई लोग हुए घायल

Pathaan के शो के दौरान जमकर लात घूंसे चले, जिसके बाद सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई.

Published
Pathaan पर बरेली में बवाल, दो गुटों में मारपीट, कई लोग हुए घायल
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में पठान (Pathaan) फिल्म को लेकर इज्जतनगर के फिनिक्स मॉल में दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग फिल्म देखते हुए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे थे. मोबाइल से रिकॉर्डिग करने से सिनेमा घर के अन्य दर्शक परेशान हुए तो उन्होंने वहां के स्टाफ से शिकायत कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
थिएटर के कर्मचारी टोका तो उन लोगों और कर्मचारी में जमकर बहस हुई और बात मारपीट में तब्दील हो गई, इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले, जिसके बाद सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई.

हालांकि मारपीट हंगामे की सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स भी मौके पर जा पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ युवक मूवी के दौरान अपने मोबाइल फोन से मूवी का वीडियो बनाने लगे थे, जिसको लेकर सिनेमाघर के कर्मचारियों ने रोका भी था.

कर्मचारियों का कहना है कि यह सिनेमाघर के नियमों के खिलाफ है, इसलिए सिनेमाघर के कर्मचारियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग करने से रोका गया था और मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा गया था, इसी बात को लेकर कुछ युवक और कर्मचारी के बीच कहासुनी शुरू हो गई और विवाद इस कदर बढा कि मारपीट हो गई.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़कों की पहचान में जुटी हुई है, थाना इज्जत नगर के इंचार्ज अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सिनेमाघर में मारपीट करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×