ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर Amrapali Dubey के इस गाने ने जीता फैंस का दिल

दिवाली पर आम्रपाली का एक भोजपुरी देवी गीत (Bhojpuri Devi Geet) सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-माना नाम है. अपनी एक्टिंग और डांस स्किल से लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं आम्रपाली अच्छी सिंगर भी हैं. दिवाली पर आम्रपाली का एक भोजपुरी देवी गीत (Bhojpuri Devi Geet) सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस भक्ति गाने को आम्रपाली दुबे ने अपनी आवाज दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस भोजपुरी गाने के बोले हैं- कानून माई तोड़ द. गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने यू-ट्यूब चैनल आम्रपाली दुबे ऑफिशियल ने शेयर किया है. गाने को अबतक 71 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं व्यूज में तेजी से इजाफा हो रहा है.

0

सोशल मीडिया रिएक्शन

आम्रपाली दुबे को उनकी आवाज में गाया गया यह गाना खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि लोगों ने कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस की आवाज की तारीफ की है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बहुत क्यूट आवाज है आपकी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत ही सुंदर गाना है, मन प्रसन्न हो गया. वहीं एक यूजर ने लिखा-मुझे इस गाने का बहुत दिनों से इंतजार था. वहीं तमाम यूजर्स ने लिखा कि वह आम्रपाली के फैन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैन-फॉलोइंग

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इनकी फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. आम्रपाली दुबे को इंस्टाग्राम पर 7 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि वह केवल 452 लोगों को ही फॉलो करती हैं. वहीं आम्रपाली को टिक-टॉक पर 20 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम्रपाली ऐसे मिली पहचान

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में लीड भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली. 2015 में उन्हें भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स (बीआईएफए) में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×