ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ से पहले छा गया Nirahua-Amrapali का वीडियो, मिले लाखों व्यूज

यू-ट्यूब पर छठ के मौके पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छठ आने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर छठ पूजा के भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) की धूम है. यू-ट्यूब पर छठ के मौके पर आम्रपाली दुबे( Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. गाने को कुछ ही दिन में लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने के बोल हैं- पहिले पहिले बानी कइली छठी मइया (Pahile Pahile Baani Kaile Chhathi Maiya). गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पति-पत्नी का रोल अदा किया है. गाने में निरहुआ-आम्रपाली छठ पूजा कर रहे हैं

गाने को मिल गए इतने लाख व्यूज

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने को यू-ट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने 17 अक्टूबर को शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 38 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 22 हजार लोगों ने आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी वाले गाने को लाइक किया है, जबकि सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने कमेंट किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया यूजर्स का रिेएक्शन

भोजपुरी गाने को लेकर लोगों के बीच क्रेज है. सोशल मीडिया यूजर्स आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह इस साल का हिट भोजपुरी सॉन्ग है. वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि बहुत ही सुंदर गाना है. कई यूजर ने छठ पूजा की बधाई भी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाने में दिखाई गई ये कहानी

आम्रपाली और निरहुआ के गाने पहिले पहिले बानी कइली छठी मइया में दिखाया गया है कि नव-नवेले जोड़े के रोल में नजर आ रहे निरहुआ-आम्रपाली छठ पूजा के लिए जाते हैं. तभी बाहर निरहुआ को कुछ गुंडे घेर लेते हैं और मारपीट करते हैं. आम्रपाली के पिता भी गुंडों के साथ मिले होते हैं. गुंडे निरहुआ को अपने साथ लेकर चले जाते हैं. इसके बाद दूसरे दिन आम्रपाली छठ मइया की पूजा कर अपने पति की सलामती की दुआ करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×