इस हफ्ते बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के घर से बेघर होने की खबर सामने आई है. इस खबर ने अंकित गुप्ता के फैंस को हैरान कर दिया है. कई लोग अंकित के एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं. तो वहीं कई यूजर्स ने बिग बॉस के मेकर्स को जमकर फटकार लगा रहे हैं.
वीकेंड का वार पर एक बजर राउंड रखा गया. जिसमें होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों को बजर दबाने और शो में सबसे कम योगदान देने वाले कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करने का विकल्प दिया. ज्यादातर लोगों ने अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का नाम लिया. जिसके बाद वो घर से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में हर बार की तरह एलिमिनेशन टास्क तो हो रहा है, लेकिन कुछ समय से घर में कोई एविक्शन नहीं हो रहा. इसी वजह से वोटिंग लाइंस भी बंद है. इस हफ्ते भी एलिमिनेशन टास्क के बाद वोटिंग लाइंस नहीं खोली गईं, जिस वजह से माना गया है कि शो से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं होगा. लेकिन अब बिग बॉस (Bigg Boss) के एक फैन पेज ने दावा किया है कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) शो से बेघर हो गए हैं. हालांकि, अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को जनता ने नहीं, बल्कि घरवालों ने घर से बाहर किया है.
बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान अंकित गुप्ता, श्रीजिता डे और विकास मनकतला डेंजर जोन में आ गए थे. लेकिन बाद में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने इनामी राशि से 25 लाख रुपये की कुर्बानी देकर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को बचाया था. लेकिन इस बीच अंकित को फिर से एलिमिनेशन की प्रक्रिया का सामना करना पड़ा है और इस बार घरवालों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
वहीं इस 'वीकेंड का वार' में सलमान खान घर के अंदर अपने व्यवहार को लेकर एमसी स्टेन और शालिन भनोट की क्लास लगाते दिखेंगे. दरअसल, नॉमिनेशन टास्क के दौरान, स्टेन और शालिन के बीच जमकर बहस हो जाती है, जहां दोनों ने एक-दूसरे को धमकी दी. इतना ही नहीं इस दौरान स्टेन ने शालिन भनोट को बाहर अपने प्रशंसकों द्वारा पीटे जाने की भी चेतावनी दे दी.
इधर, अब्दु रोजिक के फैंस के लिए भी अच्छी खबर नहीं है, दरअसल, पिछले हप्ते अब्दु रोजिक घर से बेघर हो गए थे, लेकिन इस वीक के अंत में शो में वापस आना था, लेकिन वो इस वीक बिग बॉस के घर वापस नहीं आ सकेंगे और उनकी वापसी के लिए कुछ और दिन लगेंगे, क्योंकि उनके पास एक पत्रिका के लिए कुछ शूटिंग बाकी है. बता दें कि पिछले हफ्ते, बिग बॉस ने अब्दु को ये कहते हुए घर से बाहर आने के लिए कहा था, "अब्दु आप घर वालों से विदा लेकर घर के बाहर आ जाइये."
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)