ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16: सौंदर्या और अर्चना के बीच झगड़ा, शिव ने कहा इंसानियत है या नहीं

Bigg Boss: शिव ने कहा, पागल लोग हमारी थाली से रोटियां ले जा रहे हैं, क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में सौंदर्या शर्मा को किचन में खाना बनाते हुए देखा गया. वहीं अंकित गुप्ता  (Ankit Gupta) उनकी मदद करते हुए नजर आते हैं और बाद में शालीन भनोट से भी मदद मांगते हैं. लेकिन शालीन ने ऐसा करने से इनकार कर देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर शालिन कमरे में आते हैं और अर्चना गौतम और टीना दत्ता को इसके बारे में बताते हैं. अक्सर किचन का काम अकेले ही करने वाली अर्चना कहती है कि, मैंने कभी किसी से मदद नहीं मांगा और यहां वो सबसे मदद मांगती है, यह सही नहीं है. मैंने 5 सब्जियां और सारी रोटियां खुद बनाईं और उस समय किसी ने मेरी मदद नहीं की.

एपिसोड में आगे, अर्चना सौंदर्या को उकसाती है क्योंकि वह टीना दत्ता और शालीन के सामने अपनी महंगी 40 लाख रुपये की अंगूठियों के बारे में बात करती है, जबकि सौंदर्या ने उससे कई बार राष्ट्रीय टेलीविजन पर इस बारे में बात नहीं करने का अनुरोध किया था.

अर्चना ने खाने की प्लेट से छीनी रोटियां

सौंदर्या उसे बताती है कि, आटा मिक्स हो गया होगा और अब उसने इसे दूसरों को परोस दिया है. लेकिन अर्चना पिछली रात के आटे से बनी रोटियां खाने से मना कर देती हैं और कहती है उन्हें इंतजार करने के लिए कहो और मैं रोटियां बदल रही हूं. वह निमृत से मदद मांगती है. जिसके निमृत साजिद और अब्दू के प्लेट से रोटियां वापस ले लेती हैं.

अर्चना के इस व्यवहार से शिव ठाकरे नाराज हो जाते हैं और किचन में आकर कहते हैं, 'पागल लोग हमारी थाली से रोटियां ले जा रहे हैं, कितने चीप हैं. जब हमलोग खा रहे हैं तो क्या तुम्हें शर्म नहीं आती? अगर आपकी रोटी की अदला-बदली हुई तो क्या आप किसी की थाली से लेंगे कुछ तो इंसानियत है या नहीं. तुम्हारे हिस्से की रोटियां किसी ने नहीं लीं. सौंदर्या ने हमें जो दिया, हमने ले लिया.

इसपर अर्चना कहती है कि, हां कोई शर्म नहीं है मेरे पास, भाई मैं क्या करूं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×