ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16 को होस्ट कर रही फराह खान क्यों हो गईं ट्रोल?

Bigg Boss 16:टीना-प्रियंका को खरी-खोटी सुनाकर बुरी फंसीं फराह खान, लोगों ने ट्विटर पर सुनाई खरी-खोटी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बीते 'वीकेंड का वार' काफी धमाकेदार रहा. वहीं सलमान खान की जगह कोरियोग्राफर फराह खान  (Farah Khan) शो को होस्ट करती नजर आई. उन्होंने आते ही घरवालों की क्लास लगा दी. इसके अलावा फराह ने टीना दत्ता (Tina Datta) और प्रियंका चाहर चौधरी  (Priyanka Chahar Choudhary) को भी जमकर फटकार लगाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीना- प्रियंका को फराह ने लगाई फटकार

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बीते एपीसोड यानी 'वीकेंड का वार' में फराह खान (Farah Khan) प्रियंका और टीना दत्ता को इसलिए खरी-खोटी सुनाती है, क्योंकि दोनों ने इस हफ्ते शालीन भनोट को बुली किया. फराह कहती हैं कि, शालीन बुरे सपनों से गुजर रहा था और इसका मजाक उड़ाया गया. लेकिन टीना का दांत टूटना ज्यादा बड़ी बात हो गई. टीना और प्रियंका का व्यवहार घिनौना है. जिसके बाद टीना और फराह की बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि वो शो के बीच से ही उठकर चली जाती है.

वहीं फराह खान का ये रवैया बिग बॉस फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर फराह खान को जमकर खरी खोटी सुनाने लगे.

यूजर्स फराह को लेकर दे रहे हैं अपना रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, 'फराह के अनुसार, टीना का दांत टूटना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन शालीन का अजीब-अजीब शक्ल बनाना और अपनी बातों से अपने कर्म छुपाना ठीक है. पहले ठीक लगती थी मुझे ये, लेकिन अब...'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, टीना ने फराह खान को सही जवाब दिया है. इसके अलावा, कई लोगों ने फराह के बायकॉट की बात भी लिख दी.

एक अन्य यूजर ने कहा, 'साजिद खान का काम करने आई है शायद. मंडली ने जो प्रियंका के साथ किया, वो नहीं दिखता है. शालीन भनोट दूध का धुला हुआ है क्या?

एक यूजर ने लिखा, फराह खान ने बिना किसी कारण के प्रियंका और टीना को डांट लगाई है. ये शो में मंडली गैंग का समर्थन करने के लिए आई है. मैं आज का एपिसोड नहीं देख रहा हूं.

बिग बॉस केे घर मेहमान बनकर आए अनिल कपूर

'शुक्रवार का वार' की बात करें तो बिग बॉस के घर में कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर मेहमान बनकर आए और इस दौरान अपनी अपकमिंग वेबसीरीज नाइट मैनेजर को प्रमोट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×