ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16: गोरी पर भड़के साजिद खान, सोशल मीडिया पर लोगों को आया गुस्सा

Bigg Boss16: साजिद खान का ये अंदाज फैंस को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में इस समय काफी घमासान चल रहा है. कंटेस्टेंट एक दूसरे से उलझने कोई मौका नहीं छोड़ रहे. साजिद खान (Sajid Khan) शो के पिछले एपिसोड में काफी गुस्से में नजर आए. सोमवार के एपिसोड में साजिद खान और गोरी नागोरी (Gori Nagori) के बीच काफी बहस हुई और साजिद (Sajid) खान काफी भड़क गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों हुआ साजिद-गोरी के बीच झगड़ा? साजिद (Sajid) ने गोरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि गोरी नागोरी खाने का सामान चुराकर घर के बाकी सदस्यों को बांट रही हैं. ये बात सुनकर गोरी नागोरी का पारा चढ़ गया. गोरी नागोरी ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि यह उनका भी कमरा है और इसलिए वह जो चाहे कर सकती है. यह सुनकर साजिद (Sajid) और गुस्सा हो गए और गोरी को खरी-खोटी सुनाने लगे. साजिद खान ने कहा कि अगर वो सच्ची हैं तो सबके सामने सामान देकर दिखाए. ये बात सुनकर गोरी नागोरी (Gori Nagori) चिढ़ गईं और उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपना कमरा बदल लेंगी. इस पर साजिद खान ने अपना आपा खो दिया.

0

साजिद चिल्लाते हुए कहने लगे “मेरे साथ जुबान मत चलाना.”मैं तुम्हारा बाप हूं.” शिव ठाकरे भी दोनों की बहस के बीच कूद पड़ते हैं. वह साजिद का समर्थन करते हैं. जिसके बाद साजिद खान बिग बॉस के सामान पर पैर मारते नजर आते हैं. बाद में शिव से बातचीत के दौरान साजिद ने गोरी को ‘चोर’ कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर ट्रोल हुए साजिद  

साजिद खान (Sajid Khan) का ये अंदाज फैंस को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. यही वजह है कि दर्शक ने साजिद खान (Sajid Khan) को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनकी जमकर क्लास लग रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले ही हो चुका है साजिद खान पर हंगामा

साजिद खान (Sajid Khan) के शो में एंट्री के बाद से ही उनको लेकर विवाद शुरू हो गया था. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद चिट्ठी लिखकर उनको शो से हटाने की मांग की थी. बता दें कि 2018 में #MeToo के दौरान साजिद के खिलाफ कई एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए थे. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×