साथ नजर आए रजनीकांत और चेन्नई सुपरकिंग्स
रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काला' और IPL के चेन्नई सुपर किंग्स का एक मैश अप वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में रजनीकांत, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स रजनीकांत की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो:-
वीडियो में हरभजन सिंह, नाना पाटेकर के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीजर में मुरली विजय और वेस्ट-इंडीज के प्लेयर ड्वेन ब्रावो आते हैं. वीडियो के अंत में महेंद्र सिंह धोनी 'काला' से रजनीकांत का डायलॉग बोलते नजर आते हैं.
वीडियो में तमिलनाडु के दो ट्रेन्डिंग टॉपिक चैन्नई सुपर किंग्स और 'काला' को समेटा गया है. फैंस और ऑडियंस IPL और 'काला' दोनों का ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL अप्रैल में शुरू होगा, वहीं 'काला' भी 27 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है .
कपूर खानदान का ‘गेट टुगेदर ’करिश्मा ने शेयर की तस्वीर
कपूर खानदान अकसर अपने ‘गेट टुगेदर’ की तस्वीरें अपने फैंन के साथ शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर सबका फेवरेट कपूर परिवार एक फ्रेम में नजर आया. इस खास मौके की तस्वीर करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
इस तस्वीर में कृष्णाराज कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणधीर कपूर, बबीता आदि नजर आ रहे हैं.
आमिर खान का नया इंस्टाग्राम पोस्ट बेहद खास
आमिर के खास प्रयास 'पानी फाउंडेशन' ने सफलतापूर्वक तीन साल पूरे कर लिए हैं और इस उपलब्धि से सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि इस प्रयास का प्रयोग करने वाले लोग भी काफी खुश हैं. अभिनेता आमिर ने हाल ही में अपनी सामाजिक पहल पानी फाउंडेशन के लिए जखानगांव का दौरा किया था. यहां अभिनेता ने सिर्फ इस पहल पर काम किया, बल्कि जखानगांव के बच्चों के साथ भी कुछ सुकून भरे पल बिताए, जिसका सबूत आमिर का नया इंस्टाग्राम पोस्ट है.
आमिर ने महज कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम की दुनिया मे कदम रखा है और अभिनेता का हर इंस्टाग्राम पोस्ट उनके प्रशंसकों के बीच खलबली मचा देता है. वहीं अभिनेता के इस नए पोस्ट में आमिर और बच्चों के चहरे की खुशी ने हर किसी का दिन ओर सुहाना बना दिया है.
9 तस्वीर की इस सीरीज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आमिर ने लिखा, “जखानगांव के बच्चे किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं.”
महाराष्ट्र के कटगुन गांव के बाद, आमिर की पानी फाउंडेशन का नया डेस्टिनेशन सातारा जिले का जखानगांव है, जहां अभिनेता स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर जल संरक्षण और प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं.
फिलहाल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता आमिर सोशल वर्क के लिए भी समय निकाल लेते हैं.
ऋतिक रोशन की जोश से भर देने वाली कविता: डर से मत डर, कुछ अलग कर
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने बेटे रेहान के जन्मदिन पर एक कविता शेयर की है. उनकी कविता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोटिवेशन से भरे इस वीडियो में ऋतिक जिंदगी में कभी हार न मानने का सबक देते नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे सभी बच्चे, बच्चियों और हमारे अंदर के बच्चों के लिए, मैं कुछ शेयर कर रहा हूं.
देखें वीडियो:
ऋतिक रोशन का 1 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बच्चों, युवा, महिला, बुजुर्ग हर किसी को बेहद मोटिवेट करने वाला है.
फिल्म ‘सुपर 30’ में नजर आएंगे ऋतिक
आजकल ऋतिक रोशन फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में बिजी है. ये एक बायोपिक है, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं.
‘सुपर 30’ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है. फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है.
अली अब्बास जफर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. जफर ने ट्वीट किया, "हैक अल्ट्र, किसी ने मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है. इसे संभाले, मैं स्नैपचैट पर नहीं हूं, इसलिए यदि कोई मेरे नाम के साथ स्नैपचैट का उपयोग करता है तो वह हैकर है. आपका दिन अच्छा रहे."
फिल्मों की बात करें तो जफर सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म ईद 2019 के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है.
यह भी: Qपटनाः CM से मिले शहीद के परिजन, ED ने IAS की अवैध संपत्ति की जब्त
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)