ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या भूल भुलैया के बाद अक्षय कर रहे हैं हॉरर फिल्म में वापसी? 

भूल भुलैया की सफलता के तकरीबन 12 साल बाद अक्षय एक बार फिर कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिल्म हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरहिट फिल्म भूल-भुलैया की सफलता के तकरीबन 12 साल बाद अक्षय एक बार फिर कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आ सकते हैं. ये फिल्म राघव लॉरेंस बनाने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दर्शकों को पसंद है अक्षय कुमार का हॉरर कॉमेडी अंदाज

अक्षय के हॉरर कॉमेडी अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 12 साल पहले आई डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रेस्पांस मिला था.यही नहीं पिछले साल रिलीज हुई राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने भी कलेक्शन के मामले में ताबड़तोड़ कमाई की थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

अक्षय की ये फिल्म तमिल फ्रेंचाइजी फिल्म कंचना की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे इंसान का किरदार निभाएंगे जो भूतों से डरता है और शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलता. कहानी में ट्विस्ट आता है जब अक्षय का सामना एक ट्रांसजेंडर भूत से हो जाता है. 

इस फिल्म की शूटिंग अप्रेल में शुरू होने की उम्मीद, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर फिल्म का नाम घोषित नहीं हुआ है.

इससे पहले अक्षय कुमार हॉकी पर आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आए थे. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी. पिछले कुछ वक्त से अक्षय समाज से जुड़े हुए संजिदा मुद्दे भी सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. अक्षय की ‘पैडमेन’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों ने समाज की कड़वी सच्चाई पर्दे पर उतारने की कोशिश की है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के लिए 2019 काफी बिजी रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक-दो नहीं, बल्कि पूरी पांच फिल्में लेकर आ रहे हैं. बड़े बजट और बड़े एक्टर्स के साथ उनकी पांच फिल्में इस साल रिलीज होंगी. इसमें 'केसरी', 'गुड न्यूज', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'सूर्यवंशी' शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के नाम रहेगा ये साल, रिलीज होंगी पांच बड़ी फिल्में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×