बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर देव दिवाली मनाने वाराणसी पहुंचे. शुक्रवार को अनिल कपूर ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. अनिल कपूर की एक झलक के लिए लोग बेताब नजर आए. अनिल ने भी लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गंगा आरती का वीडियो भी शेयर किया है.
दिवाली के 15 दिन बाद देव दिवाली मनाई जाती है. कार्तिक पूर्णिमा की रात के इस जश्न में शरीक होने के लिए देश-दुनिया से पर्यटक बनारस में जुटते हैं.अनिल कपूर भी इस खास मौके पर पहुंचे.
यूं तो घाटों को कार्तिक पूर्णिमा पर दीयों से सजाने की परंपरा पुरानी है, लेकिन साल 1989 में पूरे पंचगंगा घाट पर एक साथ दीये जलाये गये. मगर पैसों की कमी के चलते ये देव दीपावली दो साल में ही बंद हो गयी. 1993 में फिर इसकी शुरुआत हुई और उसके बाद ये सिलसिला घाट दर घाट बढ़ता चला गया.
वाराणसी विश्व का एकमात्र स्थल है, जहां दो-दो बार दीपावली मनाई जाती है. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन तीनों लोकों पर राज करने वाले त्रिपुरासुर दैत्य का भगवान शिव ने वध किया था. इससे हर्षित देवताओं ने दीये जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया था. माना जाता है कि इस दिन देवता स्वर्ग से उतर कर शिव की नगरी काशी में गंगा तट पर दीपावली मनाने आते हैं.
तस्वीरों में: जब देवता मनाते हैं काशी वालों के लिए भव्य दिवाली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)