ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद अख्तर की शिकायत पर कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी

कंगना के कोर्ट के सामने पेश न होने के बाद वॉरंट जारी किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई की एक अदालत ने गीतकार जावेद अख्तर की मानहानि की शिकायत पर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया है. कंगना के कोर्ट के सामने पेश न होने के बाद यह वॉरंट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 1 फरवरी को रनौत को एक समन जारी किया था, जिसमें उन्हें 1 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया था. 

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई को 22 मार्च तक टाल दिया है. इससे पहले पुलिस ने अदालत को बताया था कि अख्तर की ओर से रनौत के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कथित मानहानि का मुकदमा बनता है, इसमें और जांच की जरूरत है.

अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दिसंबर 2020 में जुहू पुलिस को निर्देश दिया था कि वो रनौत के खिलाफ अख्तर की ओर से दायर मानहानि की शिकायत की जांच करे.

अख्तर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. गीतकार ने दावा किया था कि रनौत की ओर की गई ‘‘आधारहीन टिप्पणियों’’ से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें