ADVERTISEMENTREMOVE AD

बप्पी लाहिड़ी को कोरोना, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी बेटी रेमा लाहिड़ी बंसल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. रेमा ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, "बप्पी दा ने काफी सावधानी बरती है, लेकिन उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉ. उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है, वो जल्द ठीक ठीक हो जाएंगे और घर लौटेंगे. अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें हमेशा बनाए रखने के लिए धन्यवाद."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रशंसकों और सहकर्मियों के लिए बप्पी दा के नाम से मशहूर लाहिड़ी को मुख्य रूप से बॉलीवुड का डिस्को किंग माना जाता है, जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक की हिंदी फिल्मों में संगीत के डिस्को शैली की नींव रखी.

संगीतकार के रूप में उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'शराबी', 'साहेब', 'हिम्मतवाला', 'वारदात' और 'चलते चलते' जैसी फिल्मों के साउंडट्रैक शामिल हैं. उन्होंने फिल्म 'द डर्टी पिक्च र' के ब्लॉकबस्टर गीत 'ऊह लाला ला' के साथ एक गायक के रूप में वापसी की थी,

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP MP किरण खेर को कैंसर, मुंबई में इलाज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें