सलमान खान की फिल्म भारत का एक और पोस्टर रिलीज हुआ है, इस पोस्टर में सलमान काफी यंग दिख रहे हैं. इससे पहले सोमवार को एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें वो एक बुजुर्ग शख्स के रोल में नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘जवानी हमारी जानेमन थी’
इससे पहले सलमान ने जो पोस्टर रिलीज किया था उसमें वो काफी उम्रदराज दिख रहे हैं. सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ‘जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं. उससे कही ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी है. ‘
'भारत' 2014 में आई कोरियन फिल्म 'ऑड टू माई फादर' की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म में सलमान - कटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस फिल्म में 25 साल के नौजवान से लेकर 65 साल के बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगे.
‘भारत’ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान और अली की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं. भारत ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें- ‘भारत’ से लेकर ‘टाइगर’ तक.. सलमान की सात फिल्में मचाएंगी धमाल
आने वाले 2 सालों में सलमान के कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, वो बैक टू बैक कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. आमतौर पर साल में सिर्फ एक फिल्में करने वाले सलमान अगले 2 सालों में ही 7 फिल्में लेकर आ रहे हैं. जिसमें ‘दबंग 3’, किक, टाइगर जिंदा हैं जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. ‘दबंग 3’ की शूटिंग भी चल रही है.
ये भी पढ़ें-
‘भारत’ का नया पोस्टर रिलीज, 65 साल के बुजुर्ग के रोल में सलमान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)