अनुराग कश्यप की अपकिंग फिल्म 'वुमनिया' का नाम बदल दिया गया है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का नाम अब 'सांड की आंख' फाइनल किया गया है. इस फिल्म के नाम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. अनुराग ने अब फिल्म का नाम बदलने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
दरअसल फिल्म के टाइटल ‘वुमनिया’ पर अनुराग कश्यप और प्रीतिश नंदी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 'वुमनिया' टाइटल प्रीतिश नंदी की कंपनी के पास था और अनुराग उनसे ये लेना चाह रहे थे.
अनुराग ने एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि
‘हमने तय किया है प्रीतिश नंदी को हम एक करोड़ की रंगदारी नहीं देंगे. अब वो इस टाइटल पर बैठ सकते हैं और इसे सेंक सकते हैं. इस उम्मीद में कि इससे उनकी कंपनी का कुछ तो भला होगा.’
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टाइटल शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- यो रेहा टाइटल, क्यूंकि माने ना दिखती चिड़िया कि आंख, माने तो सांड की आंख दिखे है! इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है. फिल्म उन महिलाओं की कहानी आपके सामने लाएगी, जिन्होंने भाग्य बदलने हर लड़ाई लड़ी.
ये फिल्म यूपी में रहने वाली शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर की है. इन दोनों के रोल में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इस फिल्म की तैयारी लंबे समय से चल रही थी लेकिन यह शुरू नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं.
फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे. गांव के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म के लिरिक्स राज शेखर ने तैयार किए हैं. विशाल मिश्रा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे. वहीं अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस कर रहे है.
यह भी पढ़ें: तापसी, भूमि दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाजों की भूमिकाओं में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)