ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘संजू’ के बाद, अब बड़े पर्दे पर आने वाली है कई और बायोपिक फिल्में

बॉलीवुड में नीरजा, दंगल, पैडमेन परमाणु, राजी जैसी फिल्मों ने मचाया है धमाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है नीरजा, दंगल, पैडमेन, परमाणु, राजी जैसी बायोपिक फिल्मों के हिट होने के बाद ऐसी कई और फिल्में बनने जा रहीं हैं जो रियल लाइफ पर आधारित है.आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो आने वाले वक्त में रिलीज होने जा रहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजू

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक ‘संजू’ अभी पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल ने शानदार एक्टिंग की है.

सूरमा

दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू बड़े पर्दे के ये दो स्टार्स ‘सूरमा’ लेकर आ रहे हैं असली सूरमा संदीप सिंह की कहानी.  ये कहानी दुनिया के सबसे तेज ड्रैग फ्लिकर की है. ये कहानी एक मिसाल की है. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह. एक ऐसा खिलाड़ी की कहानी है जिसने हॉकी के आसमान पर अपना सितारा चमकाया. ये फिल्म 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्ड

अक्षय कुमार फिल्म ‘गोल्ड’ ले कर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी भारत के हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है. बलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ओलंपिक में हॉकी मैच में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था. फिल्म में अक्षय बलबीर सिंह की भूमिका निभाएंगे.

'गोल्ड' को रीमा कागती इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय की ये पहली फिल्म है. फिल्‍म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिकर्णिका

मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग बनारस में की गई है. ये फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपर 30

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म 'सुपर 30' लेकर आ रहे हैं . फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. ये भी एक बायोपिक है, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है.

‘सुपर 30’ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है.

फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केसरी

अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी' लेकर आ रहे हैं. फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है. 1897 में सारागढ़ी में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच लड़ाई हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं, जबकि अक्षय कुमार और करण जौहर प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के अगले साल 20 मार्च तक रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइना नहवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘साइना' में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की भूमिका में नजर आएंगी. इस बायॉपिक को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैल्यूट

करीना कपूर खान और शाहरुख खान की अगली फिल्म सैल्यूट के लिए अप्रोच किया गया है. यह फिल्म भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा की बायोपिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुगल

अक्षय कुमार कुमार एक और बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं उनकी आने वाली बायोपिक 'मुगल' है. इस फिल्म में अक्षय कुमार म्यूजिक दुनिया के मुगल गुलशन कुमार की भूमिका में नजर आएंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गली बॉय

जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे. इस फिल्म की कहनी मुंबई में उभरते देसी हिप हॉप की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह एक ऐसे किरदार की कहानी है जो रिकॉर्डिंग कलाकार बनने के लिए जीवन में बड़ी मुसीबतों का सामना करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाकी की फिल्में

11. ‘1983’- कपिल देव की जिंदगी पर आधारित फिल्म 5 अप्रेल 2019 को रिलीज होने वाली है जिसमें उनका किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं.

12.पानीपत:संजय दत्त, अर्जुन कपूर, कृति सनोन स्टारर ये फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.

13. रणभूमि: वरुण धवन स्टारर ये फिल्म 2020 दिवाली तक रिलीज होने की उम्मीद है.

14. विक्रम बत्रा: की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है

15.अभिनव बिंद्रा: अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में हर्षवर्धन कपूर उनका किरदार निभा रहें.

16.शशिकला: शशिकला पर जिंदगी पर बन रही फिल्म में रिचा चड्ढा उनका किरदार निभा रही हैं.

17.शमशेर : फिल्म शमशेरा में रणवीर कपूर नदर आएंगे

यह भी पढ़ें: धोनी और सचिन के बाद अब ‘दादा’ पर बनने वाली है बायोपिक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×