ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होंगीं कई बड़ी फिल्में, पूरी लिस्ट 

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछला साल फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा. ‘गली बॉय’, ‘आर्टिकल 15’, ‘कबीर सिंह’ और ‘वॉर’ जैसी कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाईं. वहीं, कंटेंट के हिसाब से देखें, तो भी पिछला साल कुछ खास नहीं था. अब फैंस को सारी उम्मीदें नए साल से हैं. इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनसे काफी उम्मीदें हैं. दीपिका की ‘छपाक’, आलिया-रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’, आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और कई. देखिए इस साल कौन-कौन सी बड़ी फिल्में हो रही हैं रिलीज:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. छपाक

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाया है. ‘छपाक’ में दीपिका के साथ-साथ विक्रांत मैसी भी लीड रोल में हैं, और इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

2. तानाजी: द अनसंग वॉरियर

अजय देवगन और सैफ अली खान जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी' में दिखेंगे. इस फिल्म में काजोल भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लीडर थे. उन्हें 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए जाना जाता है, जहां वो जय सिंह के खिलाफ लड़े थे. ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

3. स्ट्रीट डांसर 3डी

'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर तीसरी बार साथ आ रहे हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. वरुण-श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा, नोरा फतेही, सोनम बाजवा और शक्ति मोहन भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

4. पंगा

‘पंगा’ में कंगना ने फिल्म में एक पूर्व कबड्डी प्लेयर का रोल प्ले किया है. फिल्म में जस्सी गिल, कंगना के पति का रोल निभा रहे हैं. नीना गुप्ता, कंगना की मां के रोल में हैं. वहीं, रिचा चड्ढा ने कंगना की दोस्त का रोल निभाया है. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

5. जवानी जानेमन

जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान, तब्बू, कुबरा सैत और आलिया फर्नीचरवाला लीड रोल में हैं. पूजा बेदी की बेटी आलिया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर
0

6. लव आज कल सीक्वल

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, इम्तियाज अली की अगली फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की डेटिंग की भी खूब खबरें आईं थीं. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

7. शुभ मंगल ज्यादा सावधान

ये 2016 की हिट फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के इस सीक्वल है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार ने होमोसेक्सुअल कपल का रोल प्ले किया है. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

8. भूत: द हॉन्टेड शिप

'भूत : पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' में विकी कौशल पहली बार हॉरर जॉनर में नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. तीन पार्ट वाली इस फिल्म का पहला पार्ट 21 फरवरी को रिलीज होगा.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

9. बागी 3

2 हिट फिल्मों के बाद टाइगर श्रॉफ एक बार फिर ‘बागी 3’ में दिखेंगे. ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

10. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

इस फिल्म में जाह्नवी देश की पहली महिला आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार को पर्दे पर उतारने जा रहीं है. ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. अंग्रेजी मीडियम

इस फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएगीं. करीना इस फिल्म में पुलिस अफसर के रोल में हैं. ‘अंग्रेजी मीडियम’ 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है. इसमें इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लीड रोल में थीं. ‘अंग्रेजी मीडियम’ 20 मार्च को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

12. सूर्यवंशी

‘सूर्यवंशी’ में सातवीं बार अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी साथ नजर आएगी. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

13. 83

ये फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव का रोल प्ले किया है, वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी, रोमी भाटिया के रोल में हैं. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

14. रूही अफजा

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव हॉरर-कॉमेडी 'रूहीअफजा' में पहली बार साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

15. गुलाबो सिताबो

‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म की कहानी लखनऊ की है, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक खड़ूस मकान मालिक के किरदार में हैं और आयुष्मान खुराना उनके किराएदार बने हैं. ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

16. कुली नंबर 1

वरुण और सारा की ये फिल्म डेविड धवन की ही 1995 में आई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 1 मई को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

17. लक्ष्मी बॉम्ब

‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं. ये फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

18. राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई

‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में सलमान खान , दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. ये फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

19. खाली पीली

'खाली पीली' में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. इशान खट्टर और अनन्या पांडेय स्टारर इस फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं. एक्टर जयदीप अहलावत विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 20 जून को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

20. सड़क 2

‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के अलावा पूजा भट्ट और संजय दत्त भी नजर आएंगे. इस रीमेक फिल्म की शूटिंग भी महेश भट्ट ही कर रहे हैं. ये फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

21. भूल भुलैया

2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म का सीक्वल 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

22. शमशेरा

‘शमशेरा’ में रणबीर के साथ संजय दत्त और वानी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर और संजय दत्त डकैत का रोल निभाएंगे. ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

23. जर्सी

शाहिद कपूर की अगली रीमेक फिल्म, 'जर्सी' अर्जुन नाम के लड़के की कहानी है, जो 30 की उम्र के बाद क्रिकेट में वापसी करता है. इस फिल्म को ओरिजनल फिल्म बनाने वाले गौतम तिन्ननौरी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

24. तूफान

बॉक्सिंग पर बेस्ड फरहान अख्तर की इस फिल्म का डायरेक्शन ओम प्रकाश मेहरा ने किया है. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

25. लाल सिंह चड्ढा

‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई क्लासिक फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच होगी टक्कर

इसके अलावा ‘दोस्ताना 2’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘जयेश भाई जोरदार’ और ‘मलंग’ भी इस साल रिलीज होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें