ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी:मलंग का नया गाना ‘हमराह’ रिलीज,श्रद्धा का फैंस को जवाब 

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फैन ने कहा श्रद्धा को वरुण से शादी करनी चाहिए :श्रद्धा ने दिया जवाब

‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बातचीत के दौरान, श्रद्धा को ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के ट्रेलर पर एक यूट्यूब रिएक्शन का जवाब देने के लिए कहा गया, जिसमें एक फैन ने कहा कि श्रद्धा कपूर को वरुण धवन से शादी करनी चाहिए ! जिस पर दोनों से रिएक्शन मांगी गयी.

जिसके जवाब में श्रद्धा ने कहा-

“ये कॉम्पलिमेंट है.....हमें मिलते रहते हैं.”
श्रद्धा कपूर

हालांकि वरुण का जवाब थोड़ा अलग था उन्होंने कहा-

“ऑफ -स्क्रीन रोमांस को ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री में बदलना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि जो वाकई में प्यार करते हैं वो वैसा व्यवहार कर सकते है.”
वरुण धवन

'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर तीसरी बार साथ आ रहे हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. वरुण-श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा, नोरा फतेही, सोनम बाजवा और शक्ति मोहन भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मलंग' का नया गाना हमराह हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर , एक्ट्रेस दिशा पटानी और अनिल कपूर की फिल्म 'मलंग ' का नया गाना 'हमराह' रिलीज हो गया है. इस गाने में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर रोमांटिक अंदाज में एडवेंचर करते नजर आ रहे हैं.

इस गाने को आवाज दी है सचेत टंडन ने और लिखा है कुनाल वर्मा ने. ये गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है , अब तक इसे 1 लाख से भी जयादा बार देखा जा चुका है.

'मलंग' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में दिशा और आदित्य ने कपल का रोल प्ले किया है.

0

हम सबको CAA के खिलाफ बोलना चाहिए: नंदिता दास

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 में आईं नंदिता दास ने खुलकर सीएए और एनआरसी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक को इसके खिलाफ बोलना चाहिए.

“हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं क्योंकि इतने इतने सारे लोग अब सड़क पर आ गए हैं.हर एक नागरिक , इक इंसान के हिसाब से, हम सबको इसके खिलाफ बोलना चाहिए. इस देश की जो वैल्यूज है , बुनियाद है उसे संभाल कर रखना चाहिए.”
नंदिता दास

उन्होंने कहा , "जो लोग 4 पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं, आप (सरकार) उनसे कहते है कि ये आपका देश नहीं है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुझे महिला बनना बहुत ज्यादा पसंद है: सुनील ग्रोवर

एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का कहना है कि उन्हें पर्दे पर महिला का किरदार निभाना ज्यादा पसंद है. FICCI लेडिज ऑर्गेनाइजेशन के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मुझे महिला बनाना ज्यादा पसंद है , ये मेरे लिए आसान है ,इसलिए मैं टीवी पर महिला बनकर आता हूं."

View this post on Instagram

O balle balle balle

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

उन्होने आगे कहा, "मेरा मानना है कि महिला कलाकारों को भी पर्दे पर पुरुषों का रोल करना चाहिए. मेरे लिए महिला या पुरुष जैसा कुछ नहीं है. मेरे लिए यह एक किरदार है."

सुनील ग्रोवर ने वैसे तो अब तक कई कैरेक्टर्स प्ले किए हैं, लेकिन उनके निभाए गए दो किरदार गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी बहुत फेमस हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताजी 'गुमनाम' होकर नहीं रह सकते थे : कबीर खान

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती पर डायरेक्टर कबीर खान ने उस हीरो के बारे में खुलकर बात की, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद भी उन्हें भुला दिया गया.
खान की नई वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' की कहानी बोस की आजाद हिंद फौज और इंडियन नेशनल आर्मी (INA) पर आधारित है.

ब्रिटिश सरकार ने आजाद हिंद फौज पर सेंसरशिप लगा दी थी, क्योंकि वे जानते थे कि नेताजी की क्या करने की योजना थी. नेताजी जानते थे कि ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए 55,000 लोग काफी नहीं थे. उनकी योजना कोशिश करने की और समर्थन हासिल करने की थी, इसलिए उन्होंने भारत का रुख किया था. वह लोगों के अंदर क्रांति जगाना चाहते थे. दुर्भाग्यवश ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन अंग्रेजों ने आईएनए को ब्लैकलिस्ट कर दिया और यही वजह है कि उन्हें फॉरगोटेन आर्मी कहा जाता है.

'द फॉरगोटेन आर्मी : आजादी के लिए' में सनी कौशल, टीजे भानु, रोहित चौधरी और नवोदित कलाकार शरबरी प्रमुख किरदार में हैं. यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर 24 जनवरी से प्रसारित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×