राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म होगी वायरस
फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने रविवार को अपनी अगली फिल्म 'वायरस' का ऐलान किया. वर्मा ने ट्वीट किया, "मेरी अगली फिल्म का टाइटल 'वायरस' है और इसके निर्माता पराग संघवी होंगे. पराग ने 'सरकार' और 'द अटैक ऑफ 26/11' जैसी फिल्में बनाई हैं."
ये ऐलान उनकी फिल्म 'ऑफिसर' के बाद हुआ है. 'ऑफिसर' पिछले महीने रिलीज हुई थी. उन्होंने ऑफिसर के बारे में कहा था, "यह फिल्म (ऑफिसर) उस हिंसक समाज के बारे में है, जिसमें हम रहते हैं. यह फिल्म आम नागरिकों के जीवन में विवेक की समानता लाने के लिए एक व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है. 'ऑफिसर' में फिल्माए गए हिंसक दृश्य कठोर और असली हैं."
Quantico विवाद पर प्रियंका चोपड़ा का सॉरी, कहा- माफी मांगती हूं
अमेरिकी शो क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े एक सीन पर प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है. प्रियंका ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और कहा कि, “मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एक विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मेरा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं माफी मांगती हूं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है”
इससे पहले शो के निर्माताओं ने भी उस एपिसोड के लिए माफी मांगी थी. बता दें, क्वांटिको के तीसरे सीजन 'द ब्लड ऑफ रोमियो' में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ. इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया जा रहा था.
अनुपम खेर ने 'मिसेज विल्सन' की शूटिंग पूरी की
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बेलफास्ट में ब्रिटिश टीवी मिनी सीरीज 'मिसेज विल्सन' की शूटिंग पूरी कर ली है. खेर ने एक वीडियो के जरिए ट्विटर पर इस जानकारी को शेयर की, जिसमें वो अपने किरदार में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने लिखा, "ये पूरी हो गई. 'मिसेज विल्सन' की शूटिंग खत्म कर ली. यह कितना अद्भुत अनुभव रहा. इतना अच्छा होने के लिए सभी कलाकारों और यूनिट के सदस्यों का शुक्रिया... कैमरे के सामने भी और कैमरे के पीछे भी. किसी प्रोजेक्ट के पूरा होने पर एक खट्टा-मीठा अनुभव होता है. मैं हर किसी को याद करूंगा."
रिचर्ड लेक्सटन की डायरेक्ट की गई 'मिसेज विल्सन' में इयान ग्लेन, कीली हेव्स, कैलम लिंच, रूथ विल्सन और पैट्रिक केनेडी जैसे कलाकार भी हैं. अनुपम की अगली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है, जो दिसंबर में रिलीज होगी.
काला हिरण शिकार के बाद यूरोप में जंगली सुअर शिकार मामले में फंसे सैफ अली खान
काले हिरण शिकार मामले के बाद सैफ अली खान अब जंगली सुअर के शिकार के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सैफ पर यूरोप में जंगली सुअर का शिकार करने का आरोप लगा है. ये मामला यूरोपीय देश बुल्गारिया का है. इस मामले में बुल्गारिया की पुलिस ने सैफ के एजेंट को पकड़ा है.
इस मामले के बाद बुल्गारिया की सरकार ने इंटरपोल से सैफ का बयान लेने का आग्रह किया था. उसके बाद सूत्रों के मुताबिक इंटरपोल के नोटिस पर पिछले दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. आपको बाता दें कि इससे पहले फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में भी सैफ अली खान आरोपी थे, लेकिन बाद कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
प्रियंका ने पापा की 5वीं पुण्यतिथि पर किया इमोशनल वीडियो शेयर
प्रियंका चोपड़ा के बारे में सब से बात जानते हैं कि वो अपने पापा से बहुत अटैच थी. हाल ही में उन्होंने अपने पिता की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके साथ की कुछ फोटो शेयर की और इमोशनल वीडियो शेयर किया है.
कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है कि ' पांच साल हो गए, आपको मिस करतीं हूं पापा. वीडियो में अंदर लिखा था, मेरे पापा मेरे अच्छे दोस्त थे. मेरे आदर्श और मेरे रक्षक थे.' बता दें कि प्रियंका के पापा आशोक चोपड़ा एक आर्मी डॉक्टर थे और उनका निधन कैंसर से हुआ था.
यह भी पढ़ें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)