ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान खान का फिटनेस मंत्र, करण के लिए क्या होगी गुड न्यूज

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिटनेस प्रेमी स्टेरॉएड का न करें इस्तेमाल: सलमान

देशभर में लाखों फिटनेस प्रेमियों के इनस्पिरेशन सलमान खान ने उनसे स्टेरोएड न लेने की अपील की है. उन्होंने बताया कि उसके इस्तेमाल से उनके लीवर और किडनी के साथ ही उनके शरीर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

“आज कल स्टेरॉएड लेने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है, जो कि काफी गलत है. मेरा मानना है कि किसी को भी उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यहां तक कि कई लोग स्टेरॉएड का गलत इस्तेमाल करते हैं, जो कि उनके शरीर के लिए काफी हानिकारक होने के साथ ही उनके लीवर और किडनी को खराब कर सकता है. कई लोगों की मौत जिम में एक्सरसाईज करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हो गई.”
सलमान खान 

सलमान खान मुंबई में बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्वीपमेंट के प्रीव्यू के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जोहर ने कहा एक्टर्स लें कम फीस वही होगी गुड न्यूज

फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'गुड न्यूज' क्रिसमस के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. इसी पर बात करते हुए करण ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके लिए गुड न्यूज तभी होगी जब उनके बैनर के लिए काम करने को लेकर एक्टर कम फीस चार्ज करेंगे.

‘‘गुड न्यूज मेरे लिए वही है, जब एक्टर मेरी फिल्म में कम कीमत पर अभिनय करने के लिए तैयार हो जाए. मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ही मैं कोई अच्छी खबर सुनता हूं, तभी किसी कोने से एक बुरी खबर सुनने को मिलती है.’’
करण जोहर

करण जोहर ने ये बात फिल्म ‘गुड न्यूज’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कही. गुड न्यूड इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे.

0

1 साल की हुई नेहा धूपिया और अंगद बेदी की बेटी

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की बेटी मेहर एक साल की हो गई है. अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर नेहा ने मेहर की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘‘पहला जन्मदिन मुबारक हो..मेरा दिल प्यार से भरा हुआ है और मुझे नहीं पता मैं तुम्हें क्या दे सकती हूं लेकिन तुमने मुझे सबसे बेहतरीन गिफ्ट दिया है...मातृत्व का गिफ्ट’’

बता दें कि अंगद बेदी और नेहा ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिंपल कपाड़िया ने अफवाहों को किया खारिज, कहा उनकी मां हैं बीमार

शनिवार, 16 नवंबर को ट्विंकल खन्ना एक अस्पताल के बाहर देखी गईं थीं. इसके बाद अटकलें लगाईं जाने लगी कि उनकी मां डिंपल खन्ना अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन डिंपल कपाड़िया ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और बताया है. डिंपल कपाड़िया ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं अभी जिंदा हूं और चल फिर रही हूं. मेरी मां हॉस्पिटल में हैं. अब वो पहले से ठीक हैं लेकिन उनकों प्रार्थनाओं की जरूरत है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार नेताओं के बजाय कलाकारों के नाम पर रखे जगहों के नाम : ऋषि कपूर

ऋषि कपूर को लगता है कि सरकार कलाकारों को उचित सम्मान नहीं देती, जिसके वे हकदार होते हैं. ऋषि कपूर इस बात से खफा हैं कि जैसा सम्मान विदेशों में कलाकारों को मिलता है, वह भारत में नहीं दिया जाता.

“हमारी सरकार कलाकारों को कैसे रखती है, जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो बेहद दुखी हो जाता हूं. हम वह देश हैं, जो दुनियाभर में सिनेमा, संगीत और संस्कृति की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन देखें कि हमारे आइकन्स के साथ कैसा व्यवहार होता है. जैसा दूसरे देश करते हैं, क्या हमारे देश में वैसा ही उचित सम्मान इन कलाकारों को मिलता है? सभी नई सड़कें, फ्लाईओवर, हवाईअड्डों के नाम अभी तक नेताओं के नाम पर हैं. इन कलाकारों के नाम पर ऐसा क्यों नहीं किया जाता?”
ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कई शास्त्रीय संगीत और दिग्गज कलाकारों के नाम गिनवाते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसा कदम उठाती है तो इससे नई पीढ़ी को काफी कुछ जानने को मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें