ADVERTISEMENTREMOVE AD

टली ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट, ‘दबंग 3’ से अब नहीं होगा मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी रणबीर कपूर और सलमान खान में टक्कर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए इंतजार अब और लंबा हो गया है. दिसंबर में क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही फिल्म को अगले साल तक टाल दिया गया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ अब 2020 गर्मियों में रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने कोई कंफर्म डेट का खुलासा अभी भी नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज डेट टालने को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया.

‘हमने कुंभ में ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो रिलीज किया था. हम क्रिसमस 2019 तक फिल्म रिलीज करने को लेकर एक्साइटेड थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में मैंने सीखा कि फिल्म पर काम कर रही सभी टीमों को VFX सही करने के लिए और टाइम की जरूरत है. ‘
View this post on Instagram

Release Date 💥 #brahmastra

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) on

अयान ने बयान में कहा कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 'बेस्ट एक्सपीरियंस देने की दिशा में हम सभी काम कर रहे हैं. हमारी फिल्म अब 2020 गर्मियों में रिलीज होगी, कोई डेट कंफर्म होने पर इसकी घोषणा की जाएगी.'

क्या सलमान की वजह से टली फिल्म की रिलीज?

ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट सलमान खान की 'दबंग 3' के कारण आगे बढ़ाई गई है. ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज कर रहे हैं, जिससे दोनों फिल्मों में क्लैश हो रहा था.

‘ब्रह्मास्त्र’ अयान मुखर्जी का सपना है जो 2011 में शुरू हुआ था.

‘2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ की रिलीज के बाद से ही मैं इसपर काम कर रहा हूं. ये सपना ऐसी फिल्म बनाने को लेकर है जो स्टोरी, इमोशंस, कैरेक्टर्स और विज्युअल इफेक्ट्स में एकदम शानदार और अलग लेवल का हो.’
अयान मुखर्जी, डायरेक्टर

‘ब्रह्मास्त्र’ एक सुपरहीरो फिल्म है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में हैं. फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट अगले साल रिलीज होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×