ADVERTISEMENTREMOVE AD

Droupadi Murmu पर अभद्र टिप्पणी मामले में डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा पर केस दर्ज

द्रौपदी मुर्मी पर टिप्पणी मामले में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने पर फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है.

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक अलीगंज के कुर्सी रोड स्थित अर्जुन इंक्लेव फेज-2 में मनोज कुमार सिंह परिवार सहित रहते हैं. मनोज कुमार सिंह ने राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू पर की गई अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता रामगोपाल द्वारा की गई टिप्पणी समाज पर गलत असर डालेगी. ऐसे में फिल्म निर्माता पर कार्रवाई की जानी जरूरी है.

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, अपनी टिप्पणी को लेकर बाद में रामगोपाल वर्मा ने माफी भी मांग ली थी.

तहरीर में आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी समाज पर गलत असर डालेगी. ऐसे में फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई किया जाना जरूरी है.

राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने उन पर टिप्पणी की थी. 22 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस टिप्पणी को पोस्ट कर दिया. इसमें उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है कि, "अगर द्रौपदी राष्ट्रपति है, तो पांडव कौन है? उससे भी जरूरी यह है कि कौरव कौन है."

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट के जरिये द्रौपदी मुर्मू के नाम को महाभारत से जोड़ने की कोशिश की है. मनोज कुमार सिंह के मुताबिक राष्ट्रपति की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू पर ऐसी टिप्पणी गलत है. उन्होंने राम गोपाल वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×