ADVERTISEMENTREMOVE AD

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: अनुपम खेर समेत 13 पर FIR का आदेश

फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने निभाया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अनुपम खेर की आने वाली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज से पहले ही विवाद में फंसती चली जा रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत ने अनुपम खेर समेत 13 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

ये आदेश वकील सुधीर ओझा की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया, जो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के खिलाफ दायर की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने अभिनेता अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर समेत 14 लोगों पर केस दर्ज कराया है. याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में कई हस्तियों की इमेज खराब दिखाई गई है.

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले खेर के अलावा एक्टर अक्षय खन्ना की भी शिकायत की गई है, जो मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म बारू की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है.

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में करीब एक हफ्ते पहले याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में हुई.

फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने निभाया है
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर
फोटो:Twitter 
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के 3 मिनट के ट्रेलर में सोनिया गांधी के मनमोहन सिंह को पीएम चुनने से लेकर न्यूक्लियर डील, कश्मीर मुद्दा और यूपीए सरकार में हुए कथ‍ित घोटालों का भी जिक्र किया गया है.
0

राजनीतिक जगत में मची खलबली

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही पूरे राजनीति जगत में खलबली मच गई थी. बीजेपी ने फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त तवज्जो दी और सोशल मीडिया पर इसे जोर-शोर से शेयर किया गया.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह फिल्म प्रोपेगेंडा के तहत रिलीज की जा रही है. इससे पहले इसी टाइटल के साथ संजय बारू ने 2014 में अपनी बुक लॉन्च की थी.

महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी थी कि रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए. यूथ कांग्रेस का कहना था कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हुए, तो उन्हें हटाना होगा, वरना वो पूरे देश में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी.

फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने निभाया है
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्माताओं को चिट्ठी महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटिल की तरफ से लिखी गई है
(फोटो : ANI)

ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे मनमोहन सिंह को कुर्सी से हटाने के लिए साजिश रची जाती है और राहुल गांधी को पीएम बनाने की प्लानिंग होती है. ट्रेलर में भी ये दिखाया गया है कि कैसे मनमोहन सिंह तमाम दिक्कतों को खामोशी से झेलते हैं.

यह भी पढ़ें: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर विवाद: कांग्रेस ने बताया BJP का खेल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय बारू की किताब पर बनी है फिल्म

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम पर लिखी किताब पर बनी है. इसमें यूपीए सरकार के कई अनकहे-अनसुने वाकयों का जिक्र है, खासतौर से मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बीच.

फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने निभाया है
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम पर लिखी किताब पर बनी है
फोटो:Twitter 

अक्षय खन्ना फिल्म में बारू के किरदार में नजर आएंगे. दिव्या सेठ शाह मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, सुजैन बर्नर्ट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आहना कुमरा प्रियंका गांधी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं, जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से गायब हुआ ‘Accidental PM’ का ट्रेलर! खेर ने उठाए सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें