ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कोरोना प्यार है’...तो ऐसे-ऐसे टाइटल बॉलीवुड में हो रहे रजिस्टर

बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर्स कोरोनावायरस पर फिल्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस महामारी से संबंधित फिल्में बनाने की ठान ली है. इसके लिए फिल्मों के टाइटल को रजिस्टर करवाने को लेकर अभी से कवायद शुरू हो गई है. बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर्स इस टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए फिल्म टाइटल को अपने नाम करने में समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं और इसके साथ ही काफी क्रिएटिव टाइटल भी सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजिस्टर्ड होने वाले शुरूआती टाइटल्स में से एक है इरोस इंटरनेशनल की 'कोरोना प्यार है'. साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म 'कहो ना..प्यार है के टाइटल को ट्विस्ट दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IFTPC (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर काउंसिल) के एक सूत्र ने कहा कि फिल्म का टाइटल पिछले हफ्ते रजिस्टर किया गया था.

स्थिति सामान्य होते ही शुरू होगा प्रोजेक्ट

प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा, "मौजूदा समय में स्क्रिप्टिंग चल रही है. फिल्म का सब्जेक्ट (महामारी) एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द है. इस वक्त हम स्क्रिप्ट में सुधार कर रहे हैं और स्थिति के सामान्य कम होने का इंतजार कर रहे हैं. एक बार जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, तो हम प्रोजेक्ट को पूरे जोरों पर शुरू करेंगे.”

IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) ने भी कहा कि उन्हें फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स ने कोरोनावायरस प्रकोप से सम्बंधित फिल्म टाइटल रजिस्टर करने के लिए संपर्क किया गया है. ऐसा ही एक रजिस्टर्ड फिल्म टाइटल है ‘डेडली कोरोना’.

आर्टिकल 370 पर भी रजिस्टर हुए फिल्म टाइटल

इससे पहले, जम्मू कश्मीर में धारा 370 के रद्द होने के बाद भी बॉलीवुड ने इससे संबंधित फिल्म टाइटल रजिस्टर किए थे. IMPPA के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'आर्टिकल 370' और 'आर्टिकल 35A' टाइटल अपने नाम पर रजिस्टर करने के लिए 20 से 30 प्रोड्यूसर्स ने एसोसिएशन से संपर्क किया था. इससे संबंधित अन्य टाइटल्स में 'कश्मीर हमरा है' और हिंदी में 'धारा 370' और 'धरा 35A' जैसे टाइटल शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×