ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ने शेयर किया इरफान का वीडियो, लिखा- ‘प्लीज वापस आ जाओ’

दीपिका ने पीकू की सेट पर इरफान के साथ टेनिस खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बीते 29 अप्रैल हो गया था, जिसके बाद दीपिका पादुकोण ने उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. बता दें कि दीपिका ने इरफान खान के साथ फिल्म पीकू में काम किया था. इसलिए दीपिका ने पीकू की सेट पर इरफान के साथ टेनिस खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
View this post on Instagram

please come back!💔 #irrfankhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, 'इरफान वापस आ जाओ' इसके साथ उन्होंने एक टूटे दिल की इमोजी को लगाया है.

इरफान खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की साझा अभिनीत फिल्म पीकू ने 8 मई को पांच साल पूरे किए. इस अवसर पर दीपिका पादुकोण ने अपने और दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में निर्देशक शूजीत सरकार के साथ दोनों कलाकार हंसी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने फिल्म के गीत लम्हे गुजर गये, चेहरे बदल गये, हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया... गीत लिखे, जिसे अनुपम रॉय ने गाया था. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'रेस्ट इन पीस, माय डियर फ्रेंड.'

View this post on Instagram

लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku Rest in Peace my Dear Friend...💔 #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इससे पहले दीपिका ने इरफान के निधन के दिन एक ब्लैक फोटो शेयर की थी और कैप्शन में केवल “#irrfankhan” लिखा था.

View this post on Instagram

#rishikapoor

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें, इरफान का निधन 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में कोलोन इंफेक्शन की वजह से हो गया था. साल 2018 में उन्हें एक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने इसके इलाज के लिए यूनाइटेड किंगडम में दो साल बिताए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें