ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के वैक्स स्टैच्यू से उठा पर्दा, घर लाने को बेताब दिखे रणवीर

इस खास मौके पर दीपिका और रणवीर के साथ दोनों के पेरेंट्स भी मौजूद थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई बड़े सितारों के बाद अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी मैडम तुसाद म्यूजियम पहुंच गई हैं. गुरुवार को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में दीपिका के वैक्स स्टैच्यू से पर्दा उठाया गया. इस खास मौके पर दीपिका अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं.

दीपिका और रणवीर के साथ दोनों के पेरेंट्स भी मौजूद थे. दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पूरे इवेंट को लाइव टेलीकास्ट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दीपिका का वैक्स स्टैच्यू देखकर उनसे ज्यादा उनके पति रणवीर ज्यादा एक्साइटेड थे. रणवीर लाइव में पूछते भी नजर आए कि क्या वो ये स्टैचू घर ले जा सकते हैं. रणवीर ने दीपिका के स्टैच्यू के लिए मैडम तुसाद टीम को थैंक्यू भी कहा.
View this post on Instagram

❤️ @madametussauds

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

😝 @madametussauds

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने पिछले साल जुलाई में अपने वैक्स स्टैच्यू के बारे में बताया था, जब इसके लिए उनका मेजरमेंट लिया जा रहा था. दीपिका का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद के लंदन और दिल्ली म्यूजियम में रखा जाएगा.

0

मैडम तुसाद में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद

मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू होना सितारों के लिए हमेशा से बड़ी बात रही है. बॉलीवुड सितारों की बात करें तो शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ समेत कई एक्टर्स के वैक्स स्टैच्यू इस म्यूजियम में हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भी वैक्स स्टैच्यू न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया था. प्रियंका का ये स्टैच्‍यू उनके 2016 एमी अवॉर्ड्स में पहने गए रेड गाउन से इंस्पायर्ड है. इस अवॉर्ड शो में प्रियंका ने डिजाइनर जेसन वू का लाल रंग का डिजाइन पहना था.

देसी गर्ल प्रियंका का स्टैच्‍यू अभी न्यूयॉर्क के म्यूजियम में रखा गया है, जल्द ही ये ऑस्ट्रेलिया, एशियाऔर यूके के भी मैडम तुसाद म्यूजियम में भी रखा जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें