ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दिल बेचारा’ गाना रिलीज, आखिरी बार फिर दिखा सुशांत के डांस का जादू

इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'दिल बेचारा' फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में सुशांत को हंसते-मुस्कुराते देख उनकी सभी यादें ताजा हो गईं है. सुशांत एक मंझे हुए डांसर थे, और इस गाने में उनकी डांसिंग स्किल्स खूब निखकर दिख रही हैं.

0
गाने के लिरिक्स हैं- दिल बेचारा, फ्रेंडजोन का मारा. इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.

सुशांत ने एक शॉट में की थी गाने की शूटिंग

इस गाने को लेकर फराह खान ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि सुशांत ने एक शॉट में इस गाने को शूट किया था. फराह ने कहा, “हमने पूरे दिन गाने की रिहर्सल की और आधे दिन में शूटिंग पूरी कर ली. मैं सुशांत को उसकी मेहनत के लिए कुछ गिफ्ट करना चाहती थी, और उसे घर का खाना चाहिए था. तो इनाम के तौर पर, मैंने उसके लिए कुछ बनाया. जब भी मैं इस गाने को देखती हूं, मुझे सुशांत खुश और जिंदादिल नजर आता है. 'दिल बेचारा' मेरे लिए हमेशा खास रहेगी.”

फिल्म की फीमेल लीड, संजना सांघी ने भी इंस्टाग्राम पर शूटिंग के कुछ बिहाइंड-द-मूमेंट्स शेयर किए हैं.

View this post on Instagram

Life, indeed, is seri-real. 2 years ago, July 9th 2018, was the first day of Sushant & Sanjana, becoming Manny & Kizie in front of the camera, on set in Jamshedpur. My life since that day, has never been the same for a second. Kizie & Manny truly believed there never will be a greater love than their’s, but the love all of you, all over the world have shown us? It really does come close. It feels like a long, warm embrace. Thank you for loving, crying and smiling with #DilBecharaTrailer Lekin picture? Abhi baaki hai. ( #SwipeRight for some moments from our time on set I found from the archives. ) Aur haan! Ek Aur baat! It’s not Kissy, it’s Kizie. ZZZZZ. Seri, Immanuel Rajkumar Junior? 💔 @castingchhabra 🌍💛

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

ट्रेलर ने बड़ी हॉलीवुड फिल्म को पछाड़ा

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज किया गया था. ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला ट्रेलर बन गया है. इसने मार्वल की मूवी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को भी मात दे दी है.

हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है ‘दिल बेचारा’

'दिल बेचारा' 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का ऑफिशियल रीमेक है. 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' जॉन ग्रीन की इसी नाम से पब्लिश किताब पर बेस्ड है. ये दो लोगों की कहानी है, जिन्हें एक कैंसर सपोर्ट ग्रुप में मिलने के बाद प्यार हो जाता है.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण थियेटर बंद होने की वजह से फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी. 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म होने के नाते इसे सभी के लिए फ्री कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि जिनके पास डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं भी है, वो भी ये फिल्म देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×