ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत को कंगना का जवाब- देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कंगना को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर कंगना रनौत ने एक वीडियो मैसेज में शिवसेना सांसद संजय राउत पर पलटवार किया है. कंगना ने कहा कि इस देश की बेटियां उन्हें माफ नहीं करेंगी. कंगना ने आक्रमक अंदाज में कहा कि “संजय राउत महाराष्ट्र नहीं हैं.” शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कंगना को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते हुए नहीं थकती थी. मेरे पुराने इंटरव्यू देख लीजिए. लेकिन पालघर लिंचिंग मामले में वो कुछ नहीं करते हैं, लाचार खड़े रहते हैं, सुशांत के पिता की एफआईआर नहीं लिखते, मेरा बयान नहीं दर्ज करते. इसके चलत अगर मैं उनकी निंदा करती हूं तो ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है.”
कंगना रनौत, एक्टर

कंगना ने संजय राउत की मानसिकता को 'महिला विरोधी' बताते हुए कहा कि ऐसी बातें आमिर खान या नसीरुद्दीन शाह के लिए क्यों नहीं कही गईं, जब उन्होंने देश की असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था.

कंगना ने वीडियो मैसेज में कहा कि राउत के 'लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं.' कंगना ने कहा:

“आपके लोग कह रहे हैं कि मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे. आप लोग मुझे मारिए. क्यों? क्योंकि इस देश की जो मिट्टी है, वो ऐसे ही खून से सींची गई है. इस देश की गरिमा और अस्मिता के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है. और हम भी देंगे, क्योंकि हमें भी वो कर्ज निभाना है. मिलते हैं 9 सितंबर को.”

कंगना को Y लेवल सुरक्षा?

इसी बीच रिपोर्ट आई है कि केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को Y लेवल की सुरक्षा दी है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों को हवाले से ये जानकारी दी है.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना को हिमाचल प्रदेश से भी सुरक्षा दी जाएगी. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया है कि कंगना के पिता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

कंगना-संजय राउत के बीच बयानबाजी जारी

कंगना रनौत और संजय राउत के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद जारी है. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस और बॉलीवुड पर हमलावर हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसपर संजय राउत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया मिली थी.

देशमुख ने कंगना से 'मुंबई छोड़ने' के लिए कहा था, जिसके बाद कंगना ने जवाब देते हुए महाराष्ट्र सरकार की तुलना 'तालिबान' से की.

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कंगना को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं.

एक्टर रेणुका शहाणे से भी कंगना की ट्विटर पर बहस हो चुकी है. मुंबई की तुलना POK से करने पर रेणुका शहाणे ने कहा था कि इसी शहर ने एक बॉलीवुड स्टार बनने के उनके सपने को पूरा किया है. इसपर जवाब देते हुए कंगना ने लिखा था, "मालूम नहीं था कि आप भी गिद्ध की तरह मेरा इंतजार कर रही थीं. आपसे बेहतर की उम्मीद थी."

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कंगना को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×