ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर हेल्थ अपडेट: डॉक्टरों का कहना है कि वह 10-12 दिनों तक ICU में रहेंगी

लता मंगेशकर को 11 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) को कोविड(Covid19) से पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार यानी 11 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टेस में बताया गया था कि लता मंगेशकर निमोनिया से पीड़ित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के साथ हुआ निमोनिया भी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि वह 10-12 दिनों तक आईसीयू में रहेंगी. गायिका पर कोविड और निमोनिया दोनों संक्रमणों के लिए कड़ी निगरानी और उपचार किया जा रहा है, हालांकि उन्हें ऑक्सीजन पर नहीं रखा गया है और वह स्थिर हैं.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीत समधनी ने बयान भी जारी किया है. लता दीदी के इलाज के लिए बेस्ट डॉक्टर्स को बुलाया गया. वे ही उनका इलाज कर रहे हैं.

0

लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने ईटाइम्स को बताया कि "हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह एक COVID मामला है. हालांकि, वहां पर्याप्त डॉक्टर और नर्स हैं"

उन्होंने आगे बताया कि लता मंगेशकर को उनकी उम्र के कारण बहुत जल्द छुट्टी नहीं मिल सकती है. लताजी 92 साल की हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×