ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCB ने पार्टी वीडियो के मामले में करण जौहर को जारी किया नोटिस 

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो के संबंध में एक नोटिस दिया गया है जोकि सर्कुलेशन में था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म निर्माता करण जौहर को 2019 में उनके घर पर कथित ड्रग पार्टी को लेकर नोटिस भेजा है. इस वायरल वीडियो में कई बॉलीवुड हस्तियों को देखा गया था. उन्हें इस मामले में शुक्रवार को जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो के संबंध में एक नोटिस दिया गया है जोकि सर्कुलेशन में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'एजेंसी ने समक्ष पेश होने के लिए नहीं कहा गया'

अधिकारी ने कहा, "एनसीबी को इस संबंध में मनजिंदर सिंह सिरसा से शिकायत मिली थी और महाराष्ट्र जोनल यूनिट को मार्क किया गया था. वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए नोटिस भेजा गया है." हालांकि, एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, "करण जौहर को शुक्रवार 18 दिसंबर तक पार्टी वीडियो के डिटेल के बारे में जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है."अधिकारी ने हालांकि स्पष्ट करते हुए कहा कि जौहर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नहीं कहा गया है.

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सिरसा ने इस साल 2019 में जौहर के आवास पर होस्ट की गई ड्रग पार्टी को लेकर सितंबर में एनसीबी से संपर्क किया था, जहां दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, रणबीर कपूर, मलाईका अरोड़ा सहित कई शीर्ष कलाकार उपस्थित थे.

एनसीबी ने पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और अन्य मामलों से संबंधित विभिन्न ड्रग्स मामलों के संबंध में कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×