ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

The Big Bull रिव्यू: खुद एक स्कैम लगती है अभिषेक बच्चन की ये फिल्म

डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

The Big Bull

The Big Bull रिव्यू: खुद एक स्कैम लगती है अभिषेक बच्चन की ये फिल्म

अगर आपने ‘स्कैम 1992’ देखा है, तो आप ‘द बिग बुल’ और सीरीज के बीच तुलना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. हालांकि, सीरीज होने के कारण ‘स्कैम 1992’ में हर्षद मेहता की जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को बताने का स्कोप था, वहीं फिल्म में इसे ढाई घंटे में समेटने की कोशिश की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत शाह (अभिषेक बच्चन) जब भी पैसों की बात करता है, उसकी आंखों में एक चमक आ जाती है. वो बड़ा आदमी बनना चाहता है. ‘द बिग बुल’ में दिखाई गई इस ब्रोकर की कहानी जाहिर तौर पर हर्षद मेहता की कहानी है, लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म में कैरेक्टर का नाम बदल दिया गया है.

हर्षद मेहता की कामयाबी, लंबे समय तक सुर्खियों में छाया करोड़ का स्कैम, स्टॉक मार्केट और फिर मेहता का अर्श से फर्श तक का सफर, फिल्म में ये सभी दिखाया गया है.

फिल्म में इलियाना डीक्रूज ने जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है. उनका किरदार फिल्म में हर चीज रिपीट करता है, जो कि अच्छा नहीं लगता. निकिता दत्ता ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया है. सोहम शाह, अभिषेक के छोटे भाई के रोल में हैं. ये किरदार भी दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाता.

डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’.

सुप्रिया पाठक, महेश मांजरेकर, राम कपूर, शिशिर शर्मा, समीर सोनी और सौरभ शुक्ला भी फिल्म में नजर आते हैं, लेकिन ज्यादा निखर वहीं पाते. ये समझ आता है कि स्टोरी का हीरो हेमंत शाह (अभिषेक बच्चन) है, लेकिन उन्हें मेन किरदार दिखाने के लिए बाकी सभी किरदारों को छोटा करना समझ नहीं आता.

0
अभिषेक काफी कोशिश करते हैं, लेकिन उनका एक्सेंट और बॉडी लैंग्युएज में लय नहीं है. ऐसा लगता है कि कुछ जगह वो खुद ही भूल गए हैं कि उन्हें कैसे चलना या बोलना है.

कूकी गुलाटी ने अर्जुन धवन और रितेश शाह के साथ मिलकर फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक काफी लाउड है. फिल्म में काफी जंप है, जिससे ट्रांजिशन की कमी दिखती है.

डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’.

‘स्कैम 1992’ की तुलना में, ‘द बिग बुल’ खुद एक स्कैम लगती है. ‘स्कैम 1992’ सीरीज ने हर्षद मेहता के किरदार को जीवंत कर दिया था, जो कि कूकी गुलाटी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नजर नहीं आती.

5 में से 1.5 क्विंट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×