संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज क्या टली, इसका असर दूसरी फिल्मों पर भी पड़ने लगा. पहले खबर आई कि 'फुकरे रिटर्न' की रिलीज डेट बदल गई और अब पता चला कि कपिल शर्मा की 'फिरंगी' भी आगे बढ़ गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 24 नवंबर को रिलीज होने वाली 'फिरंगी' अब 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
1 दिसंबर को पहले फिल्म भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज होना था, लेकिन विवादों के चलते फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा और अभी इसके रिलीज की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
क्यों बढ़ी फिरंगी की रिलीज डेट?
खबरों के मुताबिक कपिल की फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि 23 नवंबर तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलेगा. ऐसे में इतनी फिल्म निर्माता नहीं चाहते कि 'फिरंगी' को आनन-फानन में रिलीज किया जाए और अब कहा जा रहा है कि 'पद्मावती' की डेट टलने से बाकी फिल्मों को फायदा होगा.
'फुकरे रिटर्न' भी अब 8 दिसंबर को होगी रिलीज
पहले 'फुकरे रिटर्न' 15 दिसंबर को रिलीज हो रही थी और इसी वक्त नवाजुद्दीन सिद्दिकी की 'मॉनसून शूटआउट' को भी रिलीज होना है. लेकिन अब फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 'फुकरे रिटर्न' के निर्माताओं ने बताया कि 'फुकरे रिटर्न' को पहले ही 8 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन 'पद्मावती' की वजह से उन्होंने रिलीज डेट आगे बढ़ाई थी. 'फुकरे रिटर्न्स' साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल है.
इन फिल्मों को भी होगा फायदा
- तेरा इंतजार
अरबाज खान और सनी लियोन की फिल्म 'तेरा इंतजार' भी 24 नंवबर की जगह 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
-मानसून शूटआउट
नवाजुद्दीन की ये फिल्म 2014 में ही बनकर तैयार थी, लेकिन फिल्म में ज्यादा हिंसा थी, जिसकी वजह से सेंसर ने इसे इतने दिनों तक रोक कर रखा. फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी.
22 दिसंबर को 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होनी है, इसलिए उससे पहले बाकी फिल्म निर्माता मौके का फायदा उठा लेना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)