ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्ती-मजाक से भरे हैं ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ये वीडियो

दबंग लेडी ऋचा चड्ढा इन चारों फुकरों से कैसे बदला ले रहीं हैं इसका अंदाजा तो वीडियो देख कर ही लगाया जा सकता है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में लोटपोट कर देने वाला 'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जी हां, ये वही फुकरे का सीक्वल है, जिसने 2013 में हंसगुल्लों से लोगों के पेट पर बल डाल दिया था. 'फुकरे रिटर्न्स' ने फिल्म के कुछ ऐसे वीडियो एड रिलीज किए हैं, जिनसे फैन्स के बीच इसे देखना का क्रेज शायद बढ़ जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्ममेकर्स ने फुकरे रिटर्न्स को प्रमोट करने का नया तरीका ईजाद किया है. मस्ती भरी इस फिल्म का प्रमोशन का तरीका भी जरा हटके है. फिल्म ने टीआरपी की दौड़ में टीवी चैनलों पर जाने से अलग अंदाज अपनाया है. फिल्म की टीम ने पागलपन और मस्ती से भरपूर 4 मजेदार वीडियो इंटरनेट पर शेयर किए हैं. इन वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है फिल्म कैसी होगी.

आपको याद होगा कि ऋचा चड्ढा को फिल्म फुकरे के पहले भाग में पुलकित, वरुण, मनजोत और अली ने बेवकूफ बना कर जेल भेज दिया था. जनाब फुकरे रिटर्न्स में ऋचा चड्ढा नाम की ये बला इनकी जिन्दगी में एक बार फिर आ धमकी है. ऋचा ने आते ही अपना प्रकोप इन सब पर बरसाना शुरू कर दिया है.

आप वीडियो में देख सकते हैं कि ऋचा इन लोगों को कैसे बिजली के 440 वोल्ट के झटके दे रही हैं.

अपनी हरकतों से बाज न आने वाले सभी फुकरे गूगल पर लड़की तलाश रहे हैं और लड़कियों को इम्प्रेस करने के तरीके सीख रहे हैं. लेकिन, इन मासूमों को क्या मालूम कि इनके सवालों के जवाब गूगल के पास भी नहीं है. और माइंड इट, न ही लड़की पटने का कोई चांस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले फुकरे रिटर्न्‍स 15 दिसंबर को रिलीज हो रही थी और इसी वक्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मॉनसून शूटआउट को भी रिलीज होना है. लेकिन अब फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

निर्माताओं ने बताया कि फुकरे रिटर्न्‍स को पहले ही 8 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन पद्मावती की वजह से उन्होंने रिलीज डेट आगे बढ़ाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फुकरे रिटर्न्‍स को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है और इसमें अली फजल, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा नजर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×