ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' 2019 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार के रोल में नजर आ रहे हैं, जो एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाते हैं. लगातार विवादों की वजह से सुर्खियों में रही इस फिल्म का दूसरा गाना 'पैसा' रिलीज हो गया है. ऋतिक ने खुद सोशल मीडिया पर इस गाने को रिलीज किया.
ऋतिक ने गाने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सालों की मेहनत का फल है ये पैसा, अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा?'
इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया है. वही अजय अतुल का म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं. इस शानदार गाने के बीट ने लोगों का दिल जीत लिया है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने ऋतिक की तारीफ करते हुए लिखा, 'आपकी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.'
एक यूजर ने 'पैसा' गाने को करिश्मा बताया है.
सोशल मीडिया यूजर हर्षित ने इसे नब्बे के दशक की याद दिलाने वाला कहा है. उन्होंने लिखा, 'नब्बे के दशक की याद आ गई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है.
तो कई यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
वहीं कुछ लोगों को ऋतिक की पोस्ट में गलतियां नजर आई है.
एक यूजर ने ऋतिक की पोस्ट में गलती पकड़ते हुए लिखा, "सालो" एक गाली है भाई. "सालों" ऐसे लिखा जाता है.
एक यूजर ने कंगना पर बना एक मीम शेयर किया
नितिन त्रिपाठी ने लिखा, 'सालों करेक्ट हिंदी है...इतना गलत कैसे हो सकता है भाई!'
ऋतिक की ‘सुपर 30’ के इस गाने से पहले एक रोमांटिक गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने का नाम “जुगरॉफिया” था जिसे उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने गाया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक अजय-अतुल ने दिया है.
12 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. आनंद कुमार ने आईआईटी की तैयारी के लिए ‘सुपर 30’ के नाम से एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला है, जहां वो गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं. उनकी मेहनत और एक पहल से कई बच्चों का आईआईटी जैसे संस्थानों में सलेक्शन भी हुआ. ये सिलसिला सालों से आज भी जारी है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)