ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें धमकी देना बंद करें कंगना, करियर तबाह कर देंगे: करणी सेना

करणी का कहना है कि अगर लक्ष्मीबाई को फिल्म में प्रेम करते हुए दिखाई दिया तो फिल्म बनाने वाले परिणाम भुगतेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करणी सेना एक बार फिर सुर्खियों में है. संगठन ने कंगना रनौत को करियर तबाह करने की धमकी दी है.

करणी सेना का कहना है कि कंगना, संगठन के खिलाफ अपनी बयानबाजी बंद करें, नहीं तो वे उनकी फिल्मों के सेट जला देंगे. बता दें करणी सेना ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका पर आपत्ति जताई थी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संगठन का कहना है कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को प्यार करते हुए दिखाया तो वे फिल्म का विरोध करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को कंगना ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि ‘वे भी एक राजपूत हैं, अगर करणी सेना उनको तंग करना बंद नहीं करेगी तो वे संगठन से जुड़े सभी लोगों को बर्बाद कर देंगी.

चार इतिहासकारों ने मेरी फिल्म मणिकर्णिका को सर्टिफिकेट दिया है, हमें सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट मिल चुका है. हमने करणी सेना को भी ये बता दिया है. मैं भी एक राजपूत हूं. अगर वे अभी भी हमे तंग करना नहीं छोड़ते तो मैं संगठन से जुड़े हर शख्स को तबाह कर दूंगी.
कंगना रनौत

कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर ने कहा, 'अगर वो संगठन के लोगों को धमकी देना जारी रखेगी, तो हम उन्हें महाराष्ट्र में खुला नहीं घूमने देंगे और हम उनकी फिल्मों के सेट जला देंगे.'

सेंगर ने आगे कहा कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किसी भी तरह से अपमान किया गया तो हिंदू समुदाय माफ नहीं करेगी.

करणी सेना ने लिखा था लेटर...

बता दें इस हफ्ते की शुरूआत में संगठन ने फिल्म के प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर और राइटर को लेटर लिखा था. लेटर में धमकी भरे अंदाज में कहा गया था कि अगर फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का अपमान किया गया या उन्हें किसी अंग्रेज का प्रेमी बताया गया, तो फिल्म बनाने वालों को परिणाम भुगतना होगा.

कंगना रनौत की फिल्म 2019 में आने वाली है. यह रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में 1857 का विद्रोह दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×