ADVERTISEMENTREMOVE AD

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मनमोहन सिंह पर किरन खेर का बड़ा बयान

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेताओं ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिल्म से जुड़े लोग इसे ऑस्कर विनिंग मूवी बताने में नहीं हिचक रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरन का निशाना राहुल गांधी

पहले जहां फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने इस ऑस्कर विनिंग मूवी बताया था, वहीं अब उनकी पत्नी और लोक सभा सांसद किरन खेर ने भी अपने पति का सपोर्ट करते हुए इसे ऑस्कर में भेजने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘यह एक जबरदस्त फिल्म है, जो लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हैं, जो उपदेश देते हैं उन्हें उनका अभ्यास भी करना चाहिए. अनुपम जी ने मुझे बताया कि फिल्म देखकर लोग मनमोहन सिंह जी को और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे. इस फिल्म को इंडिया की तरफ से ऑस्कर में भेजना चाहिए.’

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही पूरे राजनीति जगत में खलबली सी मच गई. बीजेपी ने तुरंत इसे हाईजैक कर लिया और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को इसे देखने को कहा. इसके बाद विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया. आरोप लग रहा है कि प्रोपेगेंडा के तहत फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले इसी टाइटल के साथ संजय बारू ने 2014 में अपनी बुक लॉन्च की थी. 

ऋषि कपूर ने की जमकर तारीफ

विवादों में घिर चुकी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले ऋषि कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने, ट्वीट कर इस फिल्म को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'फिल्म का ट्रेलर शानदार है, पॉलिटिकल होने के साथ-साथ इंटरटेनिंग भी है. अनुपम खेर आपका अपने काम के लिए जो पैशन है उसे शायद आपने फिल्म स्कूल में सीखा होगा. अक्षय खन्ना का लुक भी काफी कमाल का है. आपको बधाई'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×