ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मणिकर्णिका’ का ये नया गाना देश को समर्पित ‘...भारत ये रहना चाहिए’

सेना दिवस के दिन रिलीज हुए इस गाने को भारतीय सेना को समर्पित किया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का नया गाना ‘भारत’ रिलीज किया गया है. राष्ट्रप्रेम से भरपूर इस गाने को कंगना और उनकी टीम ने देश को समर्पित किया है.

इस गाने के बोल हैं, ‘देश से है प्यार तो, हर पल ये कहना चाहिए, मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाने के बोल लिखने वाले मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि सेना दिवस के दिन रिलीज हुए इस गाने को भारतीय सेना को समर्पित किया गया है. इस गाने 'भारत' में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर उनके झांसी की रानी बनने तक का सफर और देश के प्रति उनके प्रेम को दिखाया गया है.

देशभक्ति से भरे इस गाने में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रहीं कंगना योद्धा की तरह तलवारबाजी और घुड़सवारी करती दिख रही हैं.

प्रसून जोशी ने इसी के साथ एक हैशटैग भी शुरू किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''हम सब, मैं अपने देश के लिए प्रेम हैं. इस गीत: भारत के लॉन्च के साथ मैं एक हैशटैग शुरू कर रहा हूं. #देशप्रेमजताओ, #DeshPremJatao. आप कुछ कहकर, लिखकर, गाकर, फोटो के माध्यम से, या किसी भी और तरह के देश के प्रति अपना प्यार व्यक्त कर सकते हैं और एक-दूसरे से #देशप्रेमजताओ के साथ शेयर कर सकते हैं.'

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से कंगना डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने राधा कृष्ण जगर्लामुदी के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन किया है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को दर्शाती ये फिल्म कंगना रनौत के लिए काफी अहम बताई जा रही है.
0

‘ठाकरे’ से क्लैश होगी ‘मणिकर्णिका’

फिल्म में कंगना रनौत, जिशु सेनगुप्ता, डैनी डेन्जोंगप्पा, अंकिता लोखंडे, जीशान अयूब, निहार पंड्या, कुलभूषण खरबंदा और सुरेश ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 25 जनवरी को 'ठाकरे' के साथ रिलीज हो रही है.

'ठाकरे' के मेकर्स फिल्म की सोलो रिलीज चाहते थे, लेकिन कंगना फिल्म को 25 जनवरी को ही रिलीज कर रही हैं.

कंगना ने फिल्म के पहले गाने के रिलीज के मौके पर कहा था, ''किसी ने हमसे रिलीज डेट आगे बढ़ाने को नहीं कहा और न ही हम पर किसी तरह का प्रेशर है. हम खुश हैं कि दो फिल्में रिलीज हो पाएंगी. ये एक त्योहार के रिलीज जैसा है. दो फिल्में आसानी से रिलीज हो जाएंगी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें