ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइटल को लेकर विवादों में Mental Hai Kya,सेंसर बोर्ड पहुंची शिकायत

‘मेंटस है क्या’ फिल्म के पोस्टर में राजकुमार और कंगवा ने जीभ पर रखा है ब्लेड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' के पोस्टर्स रिलीज होते ही विवादों में फंस गए हैं. ट्विटर यूजर्स के बाद अब इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी (IPS) ने फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति जताई है. IPS ने सेंसर बोर्ड (CBFC) को लेटर लिख कहा है कि ये पोस्टर मानसिक बीमारी को गलत तरह से दिखा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को लिखे इस लेटर में IPS ने कहा कि पोस्टर मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017 के कई सेक्शन का उल्लंघन करता है.

लेटर में लिखा है, 'हम फिल्म के टाइटल पर आपत्ति दर्ज कराते हैं, जो मेंटल डिस-ऑर्डर और इससे पीड़ित लोगों को गलत तरह से प्रोजेक्ट कर रहा है और उनके प्रति भेदभाव दिखा रहा है. हम मेंटल हेल्थ सर्विस यूजर्स की मॉडस्टी को और नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए टाइटल को हटाने की मांग करते हैं.'

लेटर में IPS ने फिल्म से उन सभी सीन को हटाने के लिए कहा है जो मेंटल डिस-ऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं.

कंगना और राजकुमार राव की ‘मेंटल हेल्थ क्या’ 21 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी ने डायरेक्ट और एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है.

ट्विटर यूजर्स ने भी की थी आलोचना

फिल्म का पोस्टर रिलीज होने पर ट्विटर पर मेकर्स को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

एक यूजर ने फिल्म को पोस्टर पर लिखा, 'सिर्फ टाइटल ही नहीं अपमानजनक है, बल्कि इन ग्राफिक्स का भी क्या मतलब है? क्या ये ब्लेड एक जोक है? क्या मेंटल हेल्थ इतनी आम है कि इसपर ऐसे पोस्टर बनाए जाएं? शर्मनाक.'

एक ने लिखा, 'ये #MentalHaiKya के पोस्टर बेहद शर्मनाक हैं. ये उन लोगों के लिए एक ट्रिगर की तरह हैं, जो खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बॉलीवुड में जिम्मेदारी की कोई भावना नहीं है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×